वार्ड पार्षद के घर चोरी का प्रयास

वार्ड पार्षद के घर चोरी का प्रयास मुंगेर . शहर के गुलजार पोखर निवासी वार्ड संख्या 13 की पार्षद सुंदरी देवी के घर चोरों ने ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया. जबकि घर के आगे लगा सीएफएल को होल्डर सहित गायब कर दिया. इस संबंध में वार्ड पार्षद ने लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:27 PM

वार्ड पार्षद के घर चोरी का प्रयास मुंगेर . शहर के गुलजार पोखर निवासी वार्ड संख्या 13 की पार्षद सुंदरी देवी के घर चोरों ने ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया. जबकि घर के आगे लगा सीएफएल को होल्डर सहित गायब कर दिया. इस संबंध में वार्ड पार्षद ने लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दी है. उन्होंने कहा कि जगदंबा ड्रेसेज के पीछे बंास-बल्ला लगा कर अवैध शराब की बिक्री एवं गेसिंग का खेल सुबह से शाम तक होता है. जहां अपराधियों का जमाबड़ा लगा रहता है. 1 दिसंबर को अपराधियों ने उसके घर का बल्व चुरा कर अंधेरा कर दिया और ताला तोड़ने का प्रयास किया. उन्होंने अपराधियों पर उचित कार्रवाई की मांग की. ————————वेतन भुगतान की मांग : मुंगेर . गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पिछले 10 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण उनके परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस पर चिंता व्यक्त करते हुए शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि डीइओ स्थापना द्वारा 2 करोड़ 30 लाख 72 हजार रुपये की मांग इस मद में की गयी है. लेकिन आजतक आवंटन नहीं हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मांग किया कि अविलंब आवंटन देकर शिक्षकों को वेतन भुगतान किया जाय. ————————मेधा संतान सम्मान समारोह 5 दिसंबर को : मुंगेर . बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रमंडलीय शाखा मुंगेर के तत्वावधान में आगामी 5 दिसंबर को मेधा संतान सम्मान समारोह 2014-15 का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में आयोजित की जायेगी. जिसका उद्घाटन विधान पार्षद केंदारनाथ पांडेय करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि के रुप में प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार, शिक्षा उप निदेशक मुंगेर उषा कुमारी, छात्र कल्याण कोष के संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय मुख्य रुप से मौजूद रहेंगे. यह जानकारी संघ के संयोजक राजेंद्र नारायण सिंह एवं सचिव अशोक कुमार राय ने दी.

Next Article

Exit mobile version