नंदलाल चौक पर होगा मुख्य समारोह

नंदलाल चौक पर होगा मुख्य समारोह हवेली खड़गपुर . कूची के महान हस्ताक्षर आचार्य नंदलाल बसु की 133 वीं जयंती बुधवार को बनाया जायेगा. मुख्य समारोह नंदलाल बसु चौक पर आयोजित की जायेगी. समारोह के संयोजक पूर्व प्राचार्य प्रो. रामचरित्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 11 बजे दिन में आचार्य बसु की आदमकद प्रतिमा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:44 PM

नंदलाल चौक पर होगा मुख्य समारोह हवेली खड़गपुर . कूची के महान हस्ताक्षर आचार्य नंदलाल बसु की 133 वीं जयंती बुधवार को बनाया जायेगा. मुख्य समारोह नंदलाल बसु चौक पर आयोजित की जायेगी. समारोह के संयोजक पूर्व प्राचार्य प्रो. रामचरित्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 11 बजे दिन में आचार्य बसु की आदमकद प्रतिमा पर स्थानीय प्रशासन व अनुमंडल के प्रबुद्ध लोगों द्वारा पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया जायेगा. वक्ताओं द्वारा जहां उनके जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. —————————–12 दिसंबर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत हवेली खड़गपुर : पारा लीगल वोलेंटियर अश्विन आनंद ने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को मुंगेर व्यवहार न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिसमें बिना राशि खर्च किये ही समझौता के आधार में मामलों का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में बैंकिंग, बीमा, वन अधिनियम, क्लेम, शमनीय फौजदारी मुकदमा, दीवानी वाद, राजस्व वाद, मनरेगा, बिक्री कर, आयकर, सर्विस मैटर सहित अन्य मामलों का निष्पादन किया जायेगा. —————————-गौरव ने मारी बाजी हवेली खड़गपुर : आचार्य नंदलाल बसु की जयंती पर बुधवार को नगर के खड़गपुर पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा चतुर्थ के गौरव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि कक्षा द्वितीय के कृष्ण केशव द्वितीय एवं यूकेजी के कमलेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर जयंती समारोह के संयोजक प्रो. रामचरित्र प्रसाद सिंह, प्राचार्य हरि प्रसाद सिंह, राजेश कुमार, अभिनव कुमार, रीमा प्रकाश, करुण कुमार, जय कुमार मेहता मौजूद थे. —————-वारंटी गिरफ्तार हवेली खड़गपुर : मंगलवार की देश शाम खड़गपुर थाना पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि समदा के भगवान बिंद, उत्तम बिंद एवं रानीसागर के रंधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version