सामंजस्य स्थापित कर ही मिल सकती है कामयाबी
मुंगेर : अपने भविष्य को बनाने के लिए छात्रों को योजनाबद्ध तरीके व पूरे लगन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. साथ ही कामयाबी पाने के लिए समाज व समुदाय के बीच सामंजस्य स्थापित करना बेहद जरूरी है. ये बातें काउंटी लंदन के पूर्व मेयर डॉ साह मो. इमतेयाज साहब ने मॉडल उच्च विद्यालय में बुधवार […]
मुंगेर : अपने भविष्य को बनाने के लिए छात्रों को योजनाबद्ध तरीके व पूरे लगन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. साथ ही कामयाबी पाने के लिए समाज व समुदाय के बीच सामंजस्य स्थापित करना बेहद जरूरी है. ये बातें काउंटी लंदन के पूर्व मेयर डॉ साह मो. इमतेयाज साहब ने मॉडल उच्च विद्यालय में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि वे भले ही लंदन में मेयर पद की प्रतिष्ठा प्राप्त किये हों. किंतु उनकी आरंभिक पढ़ाई मॉडल स्कूल में ही हुई थी. उन्होंने अपनी सफलता के पीछे अपने गुरुजनों की उत्कृष्ट भूमिका को बताया. उन्होंने विद्यालय के संस्थापक सह पूर्व प्रधानाध्यापक बद्री नारायण शर्मा का योगदान सराहनीय बताया.
उन्होंने छात्रों को आधुनिक तकनीक से जुड़ी पढ़ाई के अध्ययन पर जोर देते हुए कहा कि पहले की पढ़ाई व वर्तमान पढ़ाई में बहुत कुछ अंतर हो चुका है.
पूर्व में तकनीकों का घोर अभाव हुआ करता था. किंतु वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के तकनीकों का काफी महत्व है. हर क्षेत्रों में तकनीक की ही बातें की जाती है. उन्होंने छात्रों को अपना ई- मेल आइडी देते हुए कहा कि छात्र बेझिझक उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.
कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय परिसर में स्थित पूर्व प्रधानाध्यापक बद्री नारायण शर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही अतिथि को पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल मंडल, शिक्षक राजीव रंजन, संजय कुमार, डॉ कुमार शरद, डॉ रंधीर कुमार गौतम, पुष्पा गिरी, सुनीता कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.