कुख्यात मनोज सिंह भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल
जमालपुर : महाराष्ट्र के पूना में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया कुख्यात अपराधी तथा जमालपुर थाना थाना के रामपुर निवासी मनोज सिंह को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अकेले जमालपुर थाना में ही उसके विरुद्ध चौदह मामले दर्ज हैं. इससे पहले मुंगेर के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कई अन्य […]
जमालपुर : महाराष्ट्र के पूना में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया कुख्यात अपराधी तथा जमालपुर थाना थाना के रामपुर निवासी मनोज सिंह को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अकेले जमालपुर थाना में ही उसके विरुद्ध चौदह मामले दर्ज हैं. इससे पहले मुंगेर के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कई अन्य अधिकारियों के साथ मनोज सिंह से गहन पूछताछ की.
उल्लेखनीय है कि मनोज पर हत्या व अपहरण के अनेकों मामलों तथा आर्म्स एक्ट में तीन मामले में थाना में मामला दर्ज है. इसके अतिरिक्त उसके विरुद्ध दो दर्जन वारंट लंबित है. 2007 में उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जिसे हाल ही में बढ़ कर पचास हजार रुपये कर दिया गया था.
मनोज सिंह दो बार मुंगेर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था. उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ द्वारा की गयी थी.