मेधा संतान सम्मान समारोह आज
मेधा संतान सम्मान समारोह आज मुंगेर : छात्र कल्याण कोष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रमंडलीय शाखा के तत्वावधान में शनिवार को मेधा संतान सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में आयोजित की जायेगी. उसका उद्घाटन विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि के रुप में प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, […]
मेधा संतान सम्मान समारोह आज मुंगेर : छात्र कल्याण कोष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रमंडलीय शाखा के तत्वावधान में शनिवार को मेधा संतान सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में आयोजित की जायेगी. उसका उद्घाटन विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि के रुप में प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार, शिक्षा उप निदेशक उषा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र नारायण सिंह एवं सचिव अशोक कुमार राय ने दी. ———————–आज मनेगा एनसीसी दिवस मुंगेर : टाउन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एनसीसी दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें एनसीसी के पदाधिकारी व कैडेट भाग लेंगे. —————अंतर्राष्ट्रीय मृदा दिवस पर कार्यक्रम मुंगेर : कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें रबी महोत्सव भी मनाया जायेगा. यह जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक जीआर शर्मा ने दी. ————————युवा प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न मुंगेर : दिशा बिहार एवं कांसा के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय युवा प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ. मुख्य वक्ता अधिवक्ता विजय कुमार प्रवीर, अभय कुमार अकेला ने कहा कि यह प्रशिक्षक आजीविका का संकट, निदान एवं सरकारी योजना की जानकारी देने के लिए आयोजित की गयी. वर्तमान में महिला एवं पुरुष रोजगार के लिए दूसरे शहर में पलायन कर रहे है. क्योंकि यहां रोजगार के साधन नहीं है. ——————–जदयू के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक मुंगेर : विधानसभा चुनाव के बाद जदयू के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक 6 दिसंबर को उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी जिला प्रवक्ता मनोरंजन मजूमदार ने दी. उन्होंने कहा कि कि बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान करेंगे. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने वाले पार्टी पदाधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पार्टी की मजबूती के लिए विशेष रणनीति बनायी जायेगी.