राजकीय प्राथमिक वद्यिालय बड़ी आशिकपुर में हंगामा

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ी आशिकपुर में हंगामा फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक में हंगामा प्रतिनिधि , जमालपुरविद्यालय समिति की सचिव नूतन देवी द्वारा बुलायी गयी बैठक में जमालपुर प्रखंड के बड़ी आशिकपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को काफी देर तक हंगामा होता रहा. बैठक में वहां के आसपास की लगभग डेढ़ दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 9:42 PM

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ी आशिकपुर में हंगामा फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक में हंगामा प्रतिनिधि , जमालपुरविद्यालय समिति की सचिव नूतन देवी द्वारा बुलायी गयी बैठक में जमालपुर प्रखंड के बड़ी आशिकपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को काफी देर तक हंगामा होता रहा. बैठक में वहां के आसपास की लगभग डेढ़ दर्जन महिला, पुरुष व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे. लोगों को कहना था कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामलखन राम द्वारा स्थानीय महिलाओं के चरित्र का हनन किया गया है. लोगों ने बताया कि इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष को भेजे गये एक आवेदन में प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में देह व्यापार का धंधा चलने तथा उसमें स्थानीय महिलाओं के भी शामिल होने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल परिसर में शराब की बिक्री होने मध्याह्न भोजन में जहर की आशंका को लेकर बैठक आहूत की गई थी. बैठक में शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया कि इस विद्यालय में संचालित होने वाले उत्प्रेरण केंद्र में तीन शिक्षकों, एक नाइट गार्ड तथा एक रसोइया की बहाली भी गुपचुप तरीके से कर ली गई है. इसके साथ ही टोला सेवक की बहाली में भी अनियमितता बरती गई है. टोला सेवक पोषक क्षेत्र के भी नहीं हैं. कई ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा थाना को भेजे गये आवेदन पर गलत ढंग से उनका हस्ताक्षर लिया गया है. वहीं बैठक में ही वहां कार्यरत रसोइये उमा देवी तथा सुनीता देवी ने भी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनेकों अनियमितता की बात कही. इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने कहा कि वहां की शिक्षिकाओं को समय पर स्कूल आने जाने के लिए कहने से नाराज हो कर ही उनलोगों द्वारा एक साजिश के तहत बैठक किया गया है. मौके पर शिक्षक व शिक्षिका अजय कुमार शर्मा, नूतन कुमारी, प्रेम कुमारी, लवली कुमारी सहित ग्रामीण पप्पू तांती, जूली देवी, मंजु देवी, रामपरी देवी, अनिता देवी, भारती कुमारी मीरा देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version