दस दिसंबर को होगा ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री का अभिनंदन

दस दिसंबर को होगा ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री का अभिनंदन फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित महागठबंधन के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर राष्ट्रीय जनता दल के जुबली वेल स्थित कार्यालय में शनिवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष मंटु कुमार यादव ने की तथा संचालन जदयू नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 9:42 PM

दस दिसंबर को होगा ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री का अभिनंदन फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित महागठबंधन के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर राष्ट्रीय जनता दल के जुबली वेल स्थित कार्यालय में शनिवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष मंटु कुमार यादव ने की तथा संचालन जदयू नगर अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने किया.बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार में पहली बार शामिल किये गये जमालपुर के विधायक शैलेश कुमार का जमालपुर पहुंचने पर भव्य नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. शहर के मार्गों पर तोरण द्वार लगाये जायेंगे तथा बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया जायेगा. यह भी निर्णय लिया गया कि अभिनंदन समारोह का आयोजन शहर के आरबी उच्च विद्यालय में किया जायेगा. महागठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे. मौके पर जदयू के रविंद्र कुमार रवि, बटेश्वर सिंह, विपिन सिंह, रामविला दिवाकर, शैलेंद्र कुमार, अविनाश जायसवार, राजीव सिंह, राजद के नागेश्वर यादव, प्रतिमा चौरसिया, जुल्फेकार अंसारी, विनोद रजक, कांग्रेस के मो नूरुल्लाह तथा मो इसरारुल हक मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version