मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा पंचायत के महेशपुर गांव में शनिवार को दहेज लोभियों ने विवाहिता को जहर खिला कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी प्रसाद, इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
प्राप्त समाचार के अनुसार फरवरी 2014 में गढ़ीरामपुर निवासी वेदानंद सिंह की पुत्री चंदा देवी व महेशपुर निवासी रामजी सिंह के पुत्र मौसम सिंह की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया गया था. वेदानंद ने बताया कि विवाह के कुछ दिन बाद से चंदा के ससुराल वाले बार- बार दहेज का बहान बना कर कभी रुपये की मांग करता तो कभी गहने का. मांग पूरा नहीं होने पर पति मौसम सिंह द्वारा चंदा की पिटाई भी की जाती थी. वहीं उनके माता- पिता द्वारा भी चंदा को बार- बार प्रताडि़त किया जाता था.
इस बात को लेकर जब भी वे ससुराल वालों को समझाने- बुझाने की कोशिश करते थे, तब उन्हें पारिवारिक मामले में दखल नहीं देने की नसीहत देकर चुप कर दिया जाता था. किंतु उन्हें यह पता ही नहीं था कि चंदा के ससुराल वाले दहेज के लोभ में इतने अंधे हो जायेंगे कि उसकी हत्या तक कर देंगे. चंदा के पिता ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्हें महेशपुर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद वे लोग महेशपुर पहुंचे.
जहां एक खाट पर चंदा की शव रखा हुआ था तथा घर के सभी सदस्य फरार थे. प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विवाहिता की मौत जहर से ही हुई है. घटना स्थल से उन्होंने साक्ष्य के तौर पर जहर की एक बोतल भी बरामद की है. विवाहिता के पिता के बयान पर चंदा के पति व अन्य परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.