विभिन्न घटनाओं में छह की मौत

मुंगेर : शहर के एक नंबर ट्रैफिक के समीप शुक्रवार की देर रात मोटर साइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर निवासी सुरेंद्र पोद्दार का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह लल्लू पोखर में मुंगेर-लखीसराय मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 1:05 AM

मुंगेर : शहर के एक नंबर ट्रैफिक के समीप शुक्रवार की देर रात मोटर साइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर निवासी सुरेंद्र पोद्दार का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह लल्लू पोखर में मुंगेर-लखीसराय मार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया.

जिसके कारण यातायात बाधित रहा.

प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली थाना की गश्ती पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक नंबर ट्रैफिक के समीप मोटर साइकिल सहित एक युवक को सड़क पर घायल अवस्था में देखा. जिसके सर का पिछला हिस्सा बुरी तरह जख्मी था जो लल्लू पोखर निवासी सुरेंद्र पोद्दार का पुत्र राहुल कुमार था. पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
जबकि मोटर साइकिल को जब्त कर कोतवाली थाना ले आया. युवक के बताने पर उसके परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी गयी. परिजन जब सदर अस्पताल पहुंचे तो उसकी स्थिति गंभीर थी.
चिकित्सकों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन उसे पटना ले ही जा रहे थे कि मोकामा के समीप उसकी मौत हो गयी. जब शव लेकर परिजन लल्लू पोखर पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग को लल्लू पोखर में जाम कर दिया. जाम लगभग एक घंटे तक रही. कासिम बाजार पुलिस के समझाने के बाद जाम हटाया गया.
कहते हैं राहुल के पिता : मृतक के पिता सुरेंद्र पोद्दार ने बताया कि राहुल कुमार अपने एक दोस्त के साथ शुक्रवार की देर रात एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए सोझीघाट के समीप विवाह भवन निकला. शादी समारोह से वह पुन: मुहल्ले के ही संजीव सिंह के साथ देर रात मोटर साइकिल से बाजार की ओर निकला.
लेकिन वह वापस नहीं आया. बाद में सूचना मिली कि मोटर साइकिल दुर्घटना में वह घायल है और सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृत युवक बीए फाइनल इयर का छात्र था.
जतायी जा रही हत्या की आशंका
परिजनों एवं मुहल्लेवासियों ने बताया कि जिस संजीव सिंह के साथ वह मोटर साइकिल से बाजार गया था. उसका कहीं कोई अता पता नहीं है. घर से वह गायब है. लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले राहुल ने मुहल्ले की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. मुहल्ले के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं.
उनका कहना है कि जब तक संजीव सिंह को पुलिस नहीं पकड़ती है तब तक मामला का खुलासा नहीं हो सकता है. इसी कारण मुहल्ले के लोगों ने सड़क भी जाम किया था.

Next Article

Exit mobile version