11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी : सबको पक्का मकान का सपना होगा पूरा

मुंगेर : सबके लिए आवास योजना के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के सभी नगर निगम क्षेत्र में सब को पक्का मकान देने की रणनीति बनायी है. इसके लिए मुंगेर नगर निगम के 45 वार्डों में सर्वे की प्रक्रिया चल रही है. लाभुकों को मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार 1.50 लाख […]

मुंगेर : सबके लिए आवास योजना के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के सभी नगर निगम क्षेत्र में सब को पक्का मकान देने की रणनीति बनायी है. इसके लिए मुंगेर नगर निगम के 45 वार्डों में सर्वे की प्रक्रिया चल रही है. लाभुकों को मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार 1.50 लाख एवं राज्य सरकार 50 हजार रुपये देगी.

इसके लिए प्रत्येक लाभुक को 30 वर्ग मीटर जमीन रहना जरूरी है कच्चे मकान वाले होंगे पक्के मुंगेर शहरी क्षेत्र के गरीब भवनहीन एवं कच्चे मकान वाले परिवार को पक्का मकान बनाने का सरकार ने निर्णय लिया है. जिसके लिए नगर निगम के टैक्स तहसीलदार प्रत्येक वार्ड में घूम-घूम कर जांच कर रहे हैं कि किसे कच्चा मकान है.

जिसके रिपोर्ट के आधार पर लाभुकों का चयन किया जायेगा. मकान बनाने के लिए 2 लाख रुपये दिये जायेंगे.आवास के लिए तीन प्रक्रियाएं प्रथम : इस योजना के तहत वैसे लाभुकों को केंद्र सरकार द्वारा 1.50 लाख एवं राज्य सरकार 50 हजार रुपये देगी. यह राशि आरटीजीएस या एनइएफटी के माध्यम से लाभुक के बैंक खाते में दी जायेगी. इसमें वैसे लाभुक शामिल हैं जो लो इनकम ग्रुप की कैटेगरी में आते हैं. दूसरा : योजना के तहत हायर ग्रुप को भी शामिल किया गया है.

जिसमें लाभुकों को एक लाख रुपये सरकारी अनुदान दिया जायेगा जो फार नॉर्म्स के अंतर्गत होगा. साथ ही लाभुकों के पास 30 वर्ग मीटर जमीन रहना अनिवार्य है. अन्यथा उन्हें इस योजना लाभ नहीं मिल पायेगा. तीसरा : नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहरी क्षेत्र के कोई भी उपभोक्ता पक्का के मकान से वंचित न रहे उसके लिए ऋण की भी व्यवस्था दी है.

जिसमें नगर निगम एवं बैंक के सहयोग से क्रेडिट कम इंटरेस्ट के तहत 6 लाख रुपये ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके इंटरेस्ट की राशि 6.1 प्रतिशत होगी जो लाभुक को किस्त दर किस्त चुकाना होगा. कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि सबके लिए आवास योजना के लिए सर्वे किया जा रहा है. सर्वे पूरा होने के बाद चयनित लाभार्थियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें