एससीएसटी रेलवे इम्पलॉयज यूनियन ने किया डॉ अंबेदकर को नमन
एससीएसटी रेलवे इम्पलॉयज यूनियन ने किया डॉ अंबेदकर को नमन फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : परिनिर्वाण दिवस प्रतिनिधि , जमालपुरऑल इंडिया शिडुल्ड कास्ट एंड शिडुल्ड ट्राइब्स रेलवे इम्पलॉयज एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेदकर को उनके परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नमन किया गया. इसको लेकर रेल कारखाना […]
एससीएसटी रेलवे इम्पलॉयज यूनियन ने किया डॉ अंबेदकर को नमन फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : परिनिर्वाण दिवस प्रतिनिधि , जमालपुरऑल इंडिया शिडुल्ड कास्ट एंड शिडुल्ड ट्राइब्स रेलवे इम्पलॉयज एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेदकर को उनके परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नमन किया गया. इसको लेकर रेल कारखाना के गेट संख्या छह पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के शाखाध्यक्ष टूड़ा मुरमू ने की. शाखा सचिव चांदसी पासवान ने कहा कि दलित, पीडि़तों के लिए बाबा साहब द्वारा भारतीय संविधान में वर्णित अधिकारों को सही सही रूप से लागू नहीं किया जा रहा है. ओबीसी एसोसिएशन के सचिव विजय प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मंडल, मेंस यूनियन के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश साह, सहायक सचिव कृष्णानंद विश्वास तथा जनता दल यूनाइटेड नेता बटेश्वर सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त किये. बाद में सभी यूनियन नेताओं एससीएसटी यूनियन के शाखा सचिव श्री पासवान को उनके बेटा बहु के आपसी विवाद में फंसाने की निंदा की. कहा कि बहु पक्ष के लोगों द्वारा जानबूझ कर श्री पासवान की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. जिस पर दुख प्रकट किया गया. मौके पर राम जीवन मंडल, शिवलाल रजक, भरत पासवान, शिव शंकर दास, सुमन कुमार, पवन रजक, संजय कुमार, योगेंद्र रविदास, प्रमोद कुमार दास सहित एससीएसटी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.