सड़क दुर्घटना में एक किसान सहित दो की मौत
सड़क दुर्घटना में एक किसान सहित दो की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया आगजनी फोटो संख्या : 1,2,3फोटो कैप्सन : सड़क जाम कर आगजनी करते ग्रामीण, मृतक के शव पर विलाप करते परिजन व ग्रामीणों को समझाते एसडीओ प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में बांक गांव के समीप सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित […]
सड़क दुर्घटना में एक किसान सहित दो की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया आगजनी फोटो संख्या : 1,2,3फोटो कैप्सन : सड़क जाम कर आगजनी करते ग्रामीण, मृतक के शव पर विलाप करते परिजन व ग्रामीणों को समझाते एसडीओ प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में बांक गांव के समीप सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित बाइक के धक्के से जहां किसान की मौत हो गयी. वहीं मोटर साइकिल सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल होकर दम तोड़ दिया. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुंगेर-बरियारपुर मार्ग को जाम कर सड़क पर आगजनी की. जिसके कारण दो घंटे तक इस मार्ग में वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. बताया जाता है कि हाजी सुभान निवासी एसएम तारिक का 20 वर्षीय पुत्र मो. नजफ सोमवार की सुबह अपने बाइक से नौवागढ़ी से घर लौट रहा था. तेलिया तालाब के समीप शंकरपुर निवासी मनोज यादव का 18 वर्षीय पुत्र विप्लव कुमार ने उससे लिफ्ट मांगा और वह भी मोटर साइकिल पर बैठ कर मुंगेर आ रहा था. मो. नजफ बाइक को लहेडि़या स्टाइल में चल रहा था. बांक गांव पहुंचते ही बाइक के झटके से विप्लव गिर गया और वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे योगेंद्र यादव को धक्का मार दिया. जिससे योगेंद्र यादव के सर में गंभीर चोंट लगी और वह वहीं दम तोड़ दिया. जबकि मो. नजफ भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मुंगेर सदर अस्पताल से गंभीर अवस्था में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. किंतु रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में एवं मुआवजे की मांग को लेकर बांक गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर बांस बल्ला लगा कर रोड जाम कर दिया और टायर जला कर आगजनी की. जिसके कारण इस मार्ग में दो घंटे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. बाद में सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के अथक प्रयास के बाद जाम जाम हटाया गया. मृतक के परिजन को तत्काल सामाजिक सुरक्षा एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता पहुंचायी गयी.