कुरुक्षेत्र में परचम लहराने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत
मुंगेर : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा हरियाणा कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें मुंगेर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिससे न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि मुंगेर को गौरवान्वित करने का काम किया. उन्हीं बच्चों को सम्मानित करने के […]
मुंगेर : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा हरियाणा कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें मुंगेर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिससे न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि मुंगेर को गौरवान्वित करने का काम किया.
उन्हीं बच्चों को सम्मानित करने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में समारोह का आयोजन किया गया. सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के जिन बच्चों ने बेहतर स्थान प्राप्त किया. उसमें विज्ञान प्रश्न मंच में किशोर वर्ग के भैया शशीश मौर्य, ऋषभ राज, सुमन चंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. तरुण वर्ग में परिस्थितिक समस्याएं एवं समाधान विषय के प्रदर्श पर बहन प्रेरणा जायसवाल ने प्रथम प्राप्त किया. नवाचार में कचड़ा प्रबंधन प्रदर्श पर बहन श्वेता वर्मा को द्वितीय स्थान मिला.
गणितीय प्रदर्श में बाल वर्ग की बहन निकिता कुमारी को द्वितीय स्थान मिला. वहीं फसल उत्पादन प्रदर्श पर भैया ऋषभ कुमार को द्वितीय स्थान मिला. इन सभी बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि यह सफलता बच्चों के कठोर परिश्रम का ही फल है.
विज्ञान मेला के माध्यम से भैया-बहनों में शोध एवं अन्वेषण की प्रवृति जागृत होती है. जिसका लाभ आगे चलकर गांव, समाज और देश को मिलेगा. वैज्ञानिक सोच, चिंतन ही जीवन को आगे ले जाने में मददगार साबित होगा. मौके पर निर्मल कुमार जालान, अमरनाथ केशरी, कीर्ति रश्मि, उज्जवल किशोर सिन्हा, पंकज कुमार, जीवन प्रकाश झा मौजूद थे.