हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार मुंगेर : हरपुर थाना क्षेत्र के बेलबिहमा गांव में पिछले दिनों हुई कालीचरण मंडल हत्याकांड में पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त अमरेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि कालीचरण मंडल शराब का कारोबार करता था और अवैध शराब पीने से पूर्व में अमरेंद्र मंडल के बहनोई की मौत हो गयी थी. उसी दिन से दोनों के बीच दुश्मनी चली आ रही थी और बहनोई के मौत का बदला लेने के लिए अमरेंद्र ने कालीचरण की हत्या कर दी. —————————-झंडा दिवस पर धन संग्रह मुंगेर : सशस्त्र झंडा दिवस 2015 के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुंगेर की ओर से धन संग्रह कार्यक्रम चलाया गया. भूतपूर्व सैनिक संघ मुंगेर के अध्यक्ष साधु शरण यादव, मदन प्रसाद के नेतृत्व में घूम-घूम कर अवकाश प्राप्त सैनिकों ने लोगों को झंडा लगाया और उससे धन प्राप्त किया. विदित हो कि शहीद सैनिकों एवं उनके विधवाओं के कल्याणार्थ यह धन संग्रह कार्यक्रम चलता है. —————————डॉ अंबेदकर किये गये याद मुंगेर : भारतीय जनता पार्टी की ओर से संविधान निर्माता डॉ भीमराव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित भाजपाइयों ने डॉ अंबेदकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित भारत का संविधान दुनिया का उत्कृष्ट संविधान है जो दूसरे देश के लिए भी प्रेरणास्रोत है. वे दलितों, गरीबों व समरस समाज के मशीहा थे. मौके पर मनीष कुमार, अजय सिंह, प्राण रंजन विकास, वेद प्रकाश, डिक्की सिंह, अरुण कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. ——————————घरेलू हिंसा पर जागरूकता रथ मुंगेर : महिलाओं पर हो रहे घरेलू हिंसा को रोकने के लिए गांव जोड़ों अभियान के तहत जागरूकता निर्माण रथ निकाला जा रहा है. जिसका शुभारंभ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा हरी झंडी दिखा कर करेंगे. जागरूकता रथ मुख्यालय से निकल कर सदर प्रखंड के मय, दरियापुर, कटरिया एवं जमालपुर प्रखंड के दस गांवों का भ्रमण करेगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंसा मुक्त समाज का निर्माण करना है.
हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार
हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार मुंगेर : हरपुर थाना क्षेत्र के बेलबिहमा गांव में पिछले दिनों हुई कालीचरण मंडल हत्याकांड में पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त अमरेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि कालीचरण मंडल शराब का कारोबार करता था और अवैध शराब पीने से पूर्व में अमरेंद्र मंडल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement