समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीओ का पुतला फूंका
जमालपुर : अंचल कार्यालय जमालपुर में भू-माफियाओं तथा दलालों को कथित संरक्षण देने के विरोध में सोमवार को समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंचलाधिकारी मुमताज अहमद का पुतला दहन किया. जुबली वेल चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनि लाल मंडल ने किया. पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ता अंचलाधिकारी हाय […]
जमालपुर : अंचल कार्यालय जमालपुर में भू-माफियाओं तथा दलालों को कथित संरक्षण देने के विरोध में सोमवार को समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंचलाधिकारी मुमताज अहमद का पुतला दहन किया. जुबली वेल चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनि लाल मंडल ने किया.
पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ता अंचलाधिकारी हाय हाय, भू-माफियाओं को संरक्षण देना बंद करो के नारे लगा रहे थे. बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंचल अधिकारी कमजोर लोगों को बेवजह परेशान कर रहे हैं. जिसके कारण क्षेत्र में कभी भी तनाव की स्थिति बन सकती है. जमालपुर अंचल के कई मौजों में साल भर से मालगुजारी की रसीद नहीं कट रही है.
जिसके कारण सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा से मांग की कि तत्काल अंचलाधिकारी द्वारा किये गये कार्यों की जांच करायी जाये. ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा तथा हस्ताक्षर अभियान चला कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा जायेगा.
मौके पर जिला महासचिव सुबोध चंद्रवंशी, अशोक मंडल, संजय कुमार सिंह, सुमन कुमार, बमबम मंडल, संजीव, सन्नी तथा जॉनी मुख्य रूप से उपस्थित थे.