चंदा हत्याकांड : चार दिन बाद भी गिरफ्त से बाहर है हत्यारोपी

चंदा हत्याकांड : चार दिन बाद भी गिरफ्त से बाहर है हत्यारोपी मुफस्सिल थाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी प्रतिनिधि, मुंगेरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिल्हा महेशपुर गांव में पिछले शनिवार को विवाहिता चंदा देवी की उनके ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी थी. चंदा के पिता के बयान पर हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:06 PM

चंदा हत्याकांड : चार दिन बाद भी गिरफ्त से बाहर है हत्यारोपी मुफस्सिल थाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी प्रतिनिधि, मुंगेरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिल्हा महेशपुर गांव में पिछले शनिवार को विवाहिता चंदा देवी की उनके ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी थी. चंदा के पिता के बयान पर हत्या के आरोप में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. किंतु अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. चार दिन पूर्व शिल्हा महेशपुर गांव में दहेज लोभियों ने विवाहिता चंदा देवी को जहर पिला कर मार डाला. मामले को लेकर विवाहिता के पिता वेदानंद सिंह के बयान पर चंदा के पति मौसम सिंह, पप्पी देवी, रामजी सिंह, श्री सिंह व मनीष कुमार को नामजद किया गया है. हत्या के बाद से ही चंदा के ससुराल वाले फरार चल रहे हैं. जिसकी गिरफ्तारी करने में स्थानीय थाना पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है. दहेज नहीं देने पर की गयी हत्यादर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शादी के बाद से मौसम ने चंदा को घर में अलग कर दिया था. चंदा द्वारा बनाया हुआ खाना परिवार के एक भी सदस्य नहीं खाते थे. इतना ही नहीं घर के एक भी सदस्य उससे बात तक नहीं करते थे. ससुराल वाले बार-बार चंदा को सिर्फ इतना ही कहते कि अपने मायके से एक लाख रुपये ला कर दो. तभी तुम्हें साथ में रहने दिया जायेगा. मालूम हो कि चंदा इस बार ही मैट्रीक की परीक्षा देने वाली थी. जिसका उन्होंने पंजीयन भी करवा लिया था. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि विवाहिता के मौत को लेकर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version