स्कूली बच्चों ने लगाया वज्ञिान प्रदर्श

स्कूली बच्चों ने लगाया विज्ञान प्रदर्श मुंगेर . मध्य विद्यालय छोटी केलाबाड़ी में आइटीसी के मिशन सुनहरा कल के तहत विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के 28 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये गये. छात्रा मुनिवा और शिवानी ने पिंजरे में पंछी और मो अफजल में हथेली में छेद, प्रमोद व वीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:06 PM

स्कूली बच्चों ने लगाया विज्ञान प्रदर्श मुंगेर . मध्य विद्यालय छोटी केलाबाड़ी में आइटीसी के मिशन सुनहरा कल के तहत विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के 28 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये गये. छात्रा मुनिवा और शिवानी ने पिंजरे में पंछी और मो अफजल में हथेली में छेद, प्रमोद व वीर ने स्ट्रा सिटी, नजमा व रवीना ने गुब्बारे का भोपू, अभिषेक व आदित्य ने ध्वनि का कमान, प्राची व राजनंदिनी ने कार्ड पेपर के टेलीफोन तथा प्रियांशु व आकाश ने गुब्बारे के जरिये हवा का वजन जैसे प्रदर्श प्रस्तुत किये. मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता सिन्हा ने बच्चों को प्रायोगिक गुण-दोष की जानकारी दी. ——————————चहारदीवारी निर्माण की मांग मुंगेर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शहर के बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय की टूटी चहारदीवारी के निर्माण की मांग की है. परिषद के विभाग प्रमुख मुकेश कुमार व जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर कहा है कि बालिका उच्च विद्यालय की चहारदीवारी के बीच से रास्ता बना दिया गया है. जिसके आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं को प्रताडि़त किया जाता है. उन्होंने कहा कि स्टील शेड से बंद किया जाय. —————————स्वयंसेवकों की बैठक मुंगेर : बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की एक बैठक मंगलवार को स्थानीय पोलो मैदान स्थित रवींद्र कवींद्र भवन में हुई. उसकी अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार यादव ने की. इसके तहत जहां सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयंसेवकों को चौधरी कमेटी एवं ठेका कर्मियों पर काम कर रहे एएसवी को सरकारी सुविधा देने की घोषणा का स्वागत किया गया. —————————पत्रकार को मातृ शोक मुंगेर : मुंगेर के पत्रकार निशिकांत राय की मां रेणु देवी का निधन हो गया. वे 80 वर्ष की थी. उनके निधन पर अनेक राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में योग प्रशिक्षक मुकेश कुमार सिन्हा, केके झा, मधुसूदन आत्मीय, अजय कुमार शुक्ला, राजेश कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version