7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 से 100 रुपये हुआ भोजन का दर, गुणवत्ता में सुधार नहीं

50 से 100 रुपये हुआ भोजन का दर, गुणवत्ता में सुधार नहीं सिविल सर्जन ने भोजन के गुणवत्ता में सुधार लाने का दिया निर्देशफोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : अस्पताल का खाना प्रतिनिधि, मुंगेरपूर्व में मरीजों के नाश्ता व भोजन के लिए पचास रुपये प्रति मरीज के दर से भुगतान किया जाता था. जिसके कारण […]

50 से 100 रुपये हुआ भोजन का दर, गुणवत्ता में सुधार नहीं सिविल सर्जन ने भोजन के गुणवत्ता में सुधार लाने का दिया निर्देशफोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : अस्पताल का खाना प्रतिनिधि, मुंगेरपूर्व में मरीजों के नाश्ता व भोजन के लिए पचास रुपये प्रति मरीज के दर से भुगतान किया जाता था. जिसके कारण मीनू के अनुसार मरीजों को नाश्ता व भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता था. किंतु अब तो एक मरीज पर सौ रुपये के दर से भुगतान किया जा रहा है. बावजूद भोजन के गुणवत्ता में सुधार नहीं है. ये बातें सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान कही.उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को दिये जाने वाले नाश्ते व भोजन में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. रोगियों के भोजन में हरी व पत्तेदार सब्जी हार हाल में होना चाहिए. साथ ही चावल व दाल की गुणवत्ता का ख्याल रखा जाय. उन्होंने कहा कि मरीजों को भोजन परोसे जाने के पहले उन्हें अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा चखने का प्रावधान है. जिससे यह पता चल सके कि भोजन का स्वाद व गुणवत्ता कैसी है. वर्तमान समय में मरीजों को भोजन परोसे जाने के तरीके पर सिविल सर्जन न नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मरीजों के बेड तक खाना को पैकिंग कर पहुंचाया जाय. मरीजों ने कहासफियासराय ओपी क्षेत्र के फरदा निवासी मरीज शिवजी यादव पुरुष सर्जिकल वार्ड में भरती है. उन्होंने बताया कि खाना के नाम पर यहां सिर्फ खानापूर्ति होता है. चावल में कीड़ा (सूंडा) रहता है. जिसके कारण वह चावल नहीं लेता, सिर्फ दाल व सब्जी ले लेती है. यहां मरीजों के भोजन के मीनू का पालन नहीं किया जाता है. शाम में एक दिन भी चाय व बिस्कुट नहीं दिया जाता है. लल्लू पोखर निवासी सत्तन सहनी ने बताया कि वह चार दिनों से अस्पताल में भरती है. लेकिन एक भी दिन खाना सही नहीं मिला है. सबसे खराब बात यह है कि खाना लेने के लिए उन्हें वार्ड से बाहर बुलाया जाता है. जमालपुर निवासी छोटेलाल साव नंे बताया कि वह आठ दिनों से अस्पताल में भरती है. खाना बांटने वाली महिला खुले बर्तन में ही भोजन ले जाकर सभी जगह बांटती है. जिससे उसमें संक्रमण होने का खतरा बना रहता है. क्या है मरीजों के आहार का मीनू* सुबह- ब्रेड 4 पीस, दूध 200 एमएल, एक मौसमी फल व एक अंडा* दोपहर- चावल, दाल, मिक्स सब्जी व दही* शाम- दो ग्लूकोज बिस्कुट और चाय* रात्रि- रोटी, दाल व मिक्स सब्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें