13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान : देसी शराब से जा सकती है जान !

सावधान : देसी शराब से जा सकती है जान ! पूर्णिया में बिकने वाली देसी शराब बिक रही मुंगेर में देशी शराब की बंद बोतल में गंदगी का अंबार फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : डस्ट भरा देसी शराब की बोतलें प्रतिनिधि : मुंगेर शराब यूं तो जहर है जो आदमी को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष […]

सावधान : देसी शराब से जा सकती है जान ! पूर्णिया में बिकने वाली देसी शराब बिक रही मुंगेर में देशी शराब की बंद बोतल में गंदगी का अंबार फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : डस्ट भरा देसी शराब की बोतलें प्रतिनिधि : मुंगेर शराब यूं तो जहर है जो आदमी को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है. अगर इस शराब की बोतल में गंदगी रहे और लोग उसे पी रहे हों तो वह कितना खतरनाक होगा इसका अंदाजा खुद व खुद लगाया जा सकता है. जी हां मुंगेर के लोग गंदगी भरी देशी शराब लाइसेंसी दुकान से खरीद कर पी रहे हैं. लेकिन इस दिशा में विभाग पूरी तरह उदासीन बनी हुई है. बोतल में गंदगी मुंगेर की लाइसेंसी देशी शराब की दुकान एवं ग्रामीण क्षेत्र स्थित कंपोजिट शराब की दुकान पर इन दिनों 200 एमएल की देशी शराब गंदगी युक्त मिल रही है. सरकारी प्रावधान के अनुसार शराब में गंदगी नहीं होनी चाहिए और सफेद शराब पूरी तरह पारदर्शी होना चाहिए. लेकिन मुंगेर के लाइसेंसी दुकान में जो देशी शराब मिल रही है उसके बोतल में डस्ट व फंगस है. कहते हैं शराब दुकानदार शराब दुकानदार का कहना है कि यह शराब बिहार बेवरेज की गोदाम से आपूर्ति की जाती है. बावजूद बोतल में गंदगी मिल रही है. एक पेटी में अगर एक-दो बोतल गंदगी युक्त मिले तो कोई बात नहीं है लेकिन यहां तो सारे पेटी की बोतल में गंदगी मिल रहे हैं. अगर शराब पी कर व्यक्ति को कुछ हो जाता है तो आरोप लगेगा कि अवैध शराब लाइसेंसी दुकान में बेची जा रही है. इसलिए गड़बड़ी हुई है. दूसरे जिले की शराब हो रही बिक्री मुंगेर में बिहार उत्पाद विभाग द्वारा जो देशी शराब आपूर्ति की जा रही है वह दूसरे जिले के लिए बनी हुई है. जिसकी बिक्री धड़ल्ले से मुंगेर में हो रही है. बोतल पर साफ लिखा हुआ है ” बिहार उत्पाद, देशी शराब, आपूर्ति प्रक्षेत्र-पूर्णिया, प्रक्षेत्र संख्या 15 (पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया की दुकानों के लिए) निर्माण माह : अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर -2015 ( निर्माण से छ: माह तक उपयोग करने योग्य). निर्माता सोना सती ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड हांसदा रोड, गुलाबबाग, पूर्णिया ”. यानी इससे साफ हो जाता है कि यह शराब मुंगेर में नहीं बेची जा सकती है. क्योंकि इसके बिक्री का क्षेत्र तय किया हुआ है. इसमें एक बात और है कि इस पर निर्माण से छ: माह तक उपयोग करने की हिदायत दी गयी. आखिर लोग किस माह अक्तूबर, नवंबर एवं दिसंबर को निर्माण अवधि मान कर छ: माह की अवधि में शराब का सेवन करे. कहते हैं चिकित्सक चिकित्सक डॉ वाइके दिवाकर ने बताया कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. अगर डस्ट एवं गंदगी युक्त शराब का लोग सेवन करते है तो लीवर कैंसर, पेट व फेफड़े से संबंधित खतरनाक बीमारी हो सकती है. लोगों की जान भी जा सकती है. कहते हैं उत्पाद अधीक्षक उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने कहा कि मुंगेर में देशी शराब का निर्माण नहीं हो रहा है. मुंगेर को भागलपुर प्रक्षेत्र में रखा गया था. लेकिन वहां भी देशी शराब का निर्माण नहीं हो रहा है. इसलिए उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर मुंगेर में वर्तमान समय में भोजपुर, पटना एवं पूर्णिया से देशी शराब की आपूर्ति की जा रही है. जहां तक बोतल में गंदगी का सवाल है तो अभी तक किसी दुकानदार ने इसकी शिकायत नहीं की है. बावजूद दुकानों से देशी शराब की बोतल लेकर उसकी जांच के लिए लेबोट्री भेजा जायेगा. अगर गलत होगा तो उसकी आपूर्ति तत्काल रोकी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें