मुहाने नदी में डूबने से 65 वर्षीय सुरेन पासवान की मौत
प्रखंड क्षेत्र की कटियारी पंचायत अंतर्गत बिरजपुर गांव निवासी 65 वर्षीय सुरेन पासवान की मुहाने नदी में डूबने से मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, संग्रामपुर. प्रखंड क्षेत्र की कटियारी पंचायत अंतर्गत बिरजपुर गांव निवासी 65 वर्षीय सुरेन पासवान की मुहाने नदी में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि सुरेन पासवान शुक्रवार को अपने खेत में लगी धान की फसल को देखने के लिए मुहाने नदी पर रखे एक पोल के सहारे बागमारा बहियार गया था. लौटने के क्रम में वह पोल से फिसल गया और नदी की तेज धार में बह गया. शुक्रवार की देर शाम तक ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. शनिवार की सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने सुरेन पासवान का शव मुहाने नदी के झाड़ी में देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला और परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया. परिजनों के अनुसार मृतक सुरेन पासवान बंगाल के दुर्गापुर में कोलियरी में नौकरी करता था. पांच वर्ष पूर्व रिटायर होने के बाद वह घर पर रहकर ही खेती-बाड़ी करने लगा. वे अपने पीछे अपनी पत्नी, एक पुत्री एवं दो पुत्र छोड़ गये. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है