जिला टीम ट्रायल के लिए खिलाडि़यों का चयन

जिला टीम ट्रायल के लिए खिलाडि़यों का चयन मुंगेर : जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को पोलो मैदान में जिला टीम ट्रायल के लिए खिलाडि़यों का चयन किया गया. जिसमें चयन समिति ने 35 खिलाडि़यों का चयन किया. जिसे 11 दिसंबर से लगातार प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसके बाद मुंगेर जिला टीम का चयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:53 PM

जिला टीम ट्रायल के लिए खिलाडि़यों का चयन मुंगेर : जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को पोलो मैदान में जिला टीम ट्रायल के लिए खिलाडि़यों का चयन किया गया. जिसमें चयन समिति ने 35 खिलाडि़यों का चयन किया. जिसे 11 दिसंबर से लगातार प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसके बाद मुंगेर जिला टीम का चयन किया जायेगा. चयन समिति के सदस्य के रुप में सतीश चंद्र चौधरी, सतीश कुमार सिंह, मो. रजी अहमद, अरविंद कुमार यादव, प्रभुनाथ शुक्ला, भवेश कुमार सिंह शामिल थे. जबकि ट्रायल को सफल बनाने में एसोसिएशन के सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, मो. रजा हसन, रंजीता सिंह, जटाशंकर, खेल प्रवक्ता राजेश कुमार पासवान मुख्य रुप से मौजूद थे. ———————–सदस्यता अभियान को लेकर बैठक मुंगेर : राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर गुरुवार को आजाद चौक स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव मौजूद थे. जिसमें कहा कि 15 दिसंबर तक ही सदस्य बनाये जायेंगे. जबकि 16 दिसंबर को सदस्यता सूची जमा कर दिया जाना है. ताकि 17 दिसंबर को राज्य कार्यालय में सदस्यता सूची जामा की जायेगी. जिसके बाद 27 दिसंबर को प्रखंड इकाई का चुना कराया जायेगा. जबकि जिला इकाई का चुनाव 29 दिसंबर को तय किया गया है. मौके पर जिला निर्वाची पदाधिकारी पूर्व विधायक फनींद्र चौधरी, सह जिला निर्वाची पदाधिकारी उर्मिला ठाकुर, विधायक विजय कुमार विजय, परवेज चांद, मंटू शर्मा, शिशिर कुमार लालू, प्रो. शब्बीर हसन, पंकज यादव, अरविंद चौरसिया, बबीता भारती सहित अन्य मौजूद थी. ————————जांच परीक्षा पास होना जरूरी मुंगेर : राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय महुली शंकरपुर में वर्ग दशम की जांच परीक्षा 15 दिसंबर से प्रारंभ होगी. जिसमें छात्र-छात्राओं को सिर्फ शामिल होना ही नहीं बल्कि जांच परीक्षा को पास करना भी अनिवार्य है. तभी छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए फार्म भरने दिया जायेगा. यह जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दी.

Next Article

Exit mobile version