अपराध और अपराधियों पर कंट्रोल करना ही पुलिस काम : एसपी

अपराध और अपराधियों पर कंट्रोल करना ही पुलिस काम : एसपी फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : क्राइम मीटिंग को संबोधित करते एसपी वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , मुंगेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को क्राइम मीटिंग हुई. जिसमें एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने पुलिस पदाधिकारियों एवं थानेदारों को उसके कर्तव्य का बोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:10 PM

अपराध और अपराधियों पर कंट्रोल करना ही पुलिस काम : एसपी फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : क्राइम मीटिंग को संबोधित करते एसपी वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , मुंगेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को क्राइम मीटिंग हुई. जिसमें एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने पुलिस पदाधिकारियों एवं थानेदारों को उसके कर्तव्य का बोध कराया और उन्हें विधि के अनुसार कार्य करने का पाठ पढ़ाया. मौके पर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, तारापुर एसडीपीओ टीएन विश्वास, खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष केएम प्रसाद मुख्य रुप से शामिल थे. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर कंट्रोल करना ही पुलिस का काम है. इस कार्य में अगर कोई थानेदार कोताही बरतते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ठंड एवं कोहरे को देखते हुए थानेदारों को विशेष गश्ती के साथ ही रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं पब्लिक के साथ समन्वय स्थापित कर अपराध नियंत्रण करने का निर्देश दिया. एडीजी हेडक्वार्टर से मिले 15 बिंदुओं को क्राइम मीटिंग में रखा. जिसमें क्राइम कंट्रोल, विधि व्यवस्था संधारण, कांडों के निष्पादन सहित अन्य बिंदुओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि विशेष रणनीति के तहत कार्य करने का निर्देश दिया. वारंटियों की गिरफ्तारी एवं लगातार वाहन चेकिंग चलाने का निर्देश दिया. मौके पर इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, सहित सभी थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version