इरिमी में आज होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन

इरिमी में आज होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रतिनिधि : जमालपुरभारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. जिसमें आइआरएसएमई के प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र सौंपा जायेगा. इस बात की जानकारी एमआइएस के आचार्य समीर लोहानी ने दी. उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:27 PM

इरिमी में आज होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रतिनिधि : जमालपुरभारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. जिसमें आइआरएसएमई के प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र सौंपा जायेगा. इस बात की जानकारी एमआइएस के आचार्य समीर लोहानी ने दी. उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के सदस्य यांत्रिक हेमंत कुमार होंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता इरिमी के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता करेंगे. समारोह में पूर्व रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता आरएल गुप्ता, मुख्य कारखाना अभियंता समीर टोप्पो, मालदह के मंडल रेल प्रबंधक राजेश अरगल तथा बीआइटी मेसरा के वरिष्ठ आचार्य आरपी शर्मा सहित रेलवे में शीर्ष पदों पर पदस्थापित इंजीनियर एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा गणमान्य शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा से विशेष रेलवे शिक्षु (एससीआरए) ने विगत 17 मई 2010 को इरिमी में अपना प्रशिक्षण आरंभ किया था. जिन्होंने चार वर्षों का अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version