profilePicture

नक्सली पंकज बिंद साहेबगंज से गिरफ्तार

नक्सली पंकज बिंद साहेबगंज से गिरफ्तार* मोबाइल लोकेशन के आधार पर शाहकुंड पुलिस ने किया गिरफ्तार * मुंगेर के विभिन्न थानों में बैंक डकैती, लूट, अपहरण के मामले हैं दर्ज * मुंगेर पुलिस रिमांड पर लेने की कर रही तैयारी प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुरशामपुर थाना क्षेत्र का आतंक नक्सली पंकज बिंद को भागलपुर के शाहकुंड थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:27 PM

नक्सली पंकज बिंद साहेबगंज से गिरफ्तार* मोबाइल लोकेशन के आधार पर शाहकुंड पुलिस ने किया गिरफ्तार * मुंगेर के विभिन्न थानों में बैंक डकैती, लूट, अपहरण के मामले हैं दर्ज * मुंगेर पुलिस रिमांड पर लेने की कर रही तैयारी प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुरशामपुर थाना क्षेत्र का आतंक नक्सली पंकज बिंद को भागलपुर के शाहकुंड थाना पुलिस ने झारखंड के साहेबगंज से गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मुंगेर जिले के विभिन्न थानों में बैंक डकैती, छिनतई, मोटर साइकिल लूट, अपहरण के दर्जन भर मामले दर्ज हैं. इसमें मुंगेर पुलिस उसे रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है. सर्विलांस पर डाल दिया गया था मोबाइलपिछले दिनों भागलपुर जिले के शाहकुंड स्थित पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने रुपये के साथ एक मोबाइल भी लूटा था. इस मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर डाल दिया था. लगातार मोबाइल के लोकेशन पर पुलिस अपराधी तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी. मोबाइल लोकेशन पर ही शाहकुंड पुलिस झारखंड के साहेबगंज पहुंची और पंकज बिंद को गिरफ्तार कर लिया. हवेली खड़गपुर के गोबड्डा टांड़ी गांव का है रहनेवालापंकज बिंद मुख्य रूप से हवेली खड़गपुर प्रखंड के गोबड्डा टांड़ी गांव का रहनेवाला है. इन दिनों पुलिस दबिश के कारण वह साहेबगंज में रह रहा था. बताया जाता है कि खड़गपुर, शामपुर, गंगटा व टेटियाबंबर थाना में उस पर कई मामले दर्ज हैं. वर्ष 2011 में धपरी स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में लूट कांड में भी वह शामिल था. इस मामले में पुलिस ने उसे हथियार के साथ वर्ष 2012 में गांव से ही गिरफ्तार किया था. बाद में जमानत पर वह बाहर निकल कर अपराध की घटना को लगतार अंजाम देने लगा. दो मोटर साइकिल लूट, धपरी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार के अपहरण, फसियाबाद रमनकाबाद पश्चिमी से दो युवक का अपहरण, खड़िया-पिपड़ा हाल्ट से गैंग मैन अपहरण, भमासी स्थित पेट्रोल पंप लूट कांड में वह आरोपी है. इतना ही नहीं वह धपरी बाजार का आतंक था. उसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version