राजद समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने को प्रतिबद्ध

राजद समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने को प्रतिबद्ध फोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : सदस्यता ग्रहण कराते पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर —————राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शनिवार को शहीद अब्दुल हमीद चौक पर सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें पार्टी के वरीय नेता व पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद ने भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:25 PM

राजद समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने को प्रतिबद्ध फोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : सदस्यता ग्रहण कराते पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर —————राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शनिवार को शहीद अब्दुल हमीद चौक पर सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें पार्टी के वरीय नेता व पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद ने भाग लिया. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय केसरी कर रहे थे. पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद ने कहा कि पार्टी द्वारा 50 लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है. किंतु राजद के प्रति समाज के सभी वर्गों में झुकाव बढ़ा है और बड़ी संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. संजय केसरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब सांप्रदायिक ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है. मो. आबिद ने कहा कि हमलोग घर-घर जा कर लोगों को सदस्यता ग्रहण करायेंगे. मो. नियाजउद्दीन उर्फ गुड्डु ने कहा कि पूरे जिले में मुंगेर नगर व सदर प्रखंड में सबसे अधिक सदस्य बनाये जायेंगे. मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव सुबोध तांती, महिला जिलाध्यक्ष बबीता भारती, वार्ड पार्षद मो. शाहिद, सुबोध छवि, बिंदेश्वरी यादव, अभिषेक भारती, मंजू देवी मुख्य रूप से मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version