इरिमी को लेकर संशय बरकरार, रव्यिू के लिए भेजा गया है मामला

इरिमी को लेकर संशय बरकरार, रिव्यू के लिए भेजा गया है मामला 2016 बैच में नहीं होंगे एससीआरए : एमएम फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : इरिमी प्रतिनिधि : जमालपुर —————-भारतीय रेल का गौरव तथा जमालपुर रेल कारखाना स्थित इंडियन रेलवे इस्टीच्यूट ऑफ मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) के अस्तित्व को लेकर संशय बरकरार है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 9:37 PM

इरिमी को लेकर संशय बरकरार, रिव्यू के लिए भेजा गया है मामला 2016 बैच में नहीं होंगे एससीआरए : एमएम फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : इरिमी प्रतिनिधि : जमालपुर —————-भारतीय रेल का गौरव तथा जमालपुर रेल कारखाना स्थित इंडियन रेलवे इस्टीच्यूट ऑफ मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) के अस्तित्व को लेकर संशय बरकरार है. हालांकि इरिमी के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता ने इसके अस्तित्व को बरकरार रखने के लिए पहल की है. रेलवे बोर्ड के मेंबर मेकनिकल हेमंत कुमार ने बताया कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इरिमी को बंद करने का जो संदेश दिया था, उसके बारे में उन्होंने रिव्यू करने की बात कही है. किन्हीं कारणों से रिव्यू का काम अभी हुआ नहीं है. रिव्यू के बाद ही इरिमी के अस्तित्व का मामला स्पष्ट हो पायेगा. परंतु उन्होंने इतना स्पष्ट कहा कि वर्ष 2016 बैच का एससीआरए नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि इरिमी भारतीय रेल का एक ऐसा संस्थान है, जहां भारतीय रेल के लिए अभियंताओं की नयी पौध का निर्माण होता है. इरिमी में संघ लोक सेवा आयोग से चयनित प्रशिक्षु पांच वर्षों का स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश का प्रशिक्षण प्राप्त कर रेलवे के विशाल नेटवर्क को अपनी सेवा प्रदान करते रहे हैं. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री द्वारा इरिमी स्तर के ही चार संस्थानों की स्थापना देश के चारों छोर पर करने की बात कही गई है. परंतु कई दशकों से जमालपुर में स्थापित इस संस्थान के बंद किये जाने की चर्चा से क्षेत्र के लोग आहत हैं. यह भी उल्लेखनीय है कि इरिमी की धूम देश के बाहर भी मची है. इस संस्थान के एससीआरए ने देश व विदेश में अपना परचम लहराया है. इसी कड़ी में आरके पचौरी का भी नाम आता है, जिन्हें नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version