कंबाइंड बल्डिगिं की गतिविधियां पर रहेगी कैमरे की नजर

कंबाइंड बिल्डिंग की गतिविधियां पर रहेगी कैमरे की नजर सीडब्लूएम ने किया नये सर्विलांस कक्ष का उद्घाटनफोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते रेल अधिकारी प्रतिनिधि : जमालपुर रेल इंजन कारखाना के प्रशासनिक भवन कंबाइंड बिल्डिंग की तमाम गतिविधियां अब कैमरे में कैद होगी. इसके जद में लगभग सभी कार्यालयों को भी ले आया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 9:37 PM

कंबाइंड बिल्डिंग की गतिविधियां पर रहेगी कैमरे की नजर सीडब्लूएम ने किया नये सर्विलांस कक्ष का उद्घाटनफोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते रेल अधिकारी प्रतिनिधि : जमालपुर रेल इंजन कारखाना के प्रशासनिक भवन कंबाइंड बिल्डिंग की तमाम गतिविधियां अब कैमरे में कैद होगी. इसके जद में लगभग सभी कार्यालयों को भी ले आया गया है. इसके लिए कंबाइंड बिल्डिंग स्थित कांफ्रेंस हॉल के ठीक बगल में एक अलग सर्विलांस सेंटर बनाया गया है. इसका उद्घाटन फीता काट कर शनिवार को मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने किया.उन्होंने बताया कि कारखाना की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा है. इसको लेकर कंबाइंड बिल्डिंग में कुल 07 खुफिया कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों की जद में पूरा प्रशासनिक भवन को रखा गया है. यहां तक कि कांफ्रेंस हॉल की गतिविधियों पर भी ये कैमरे नजर रखेंगे. बेहद उच्च तकनीकी वाले ये कैमरे चौबीसों घंटे काम करते रहेंगे. यहां की सारी गतिविधियों को ये कैमरे सर्विलांस सेंटर को उपलब्ध करायेंगे. जहां ये फीड हो जायेंगे. वक्त जरूरत जब कभी भी किसी वीडियो फुटेज की आवश्यकता पड़ेगी इसे उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसी कांफ्रेंस हाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वाररा यहां रेल अधिकारी मुख्यालय के वरीय अधिकारियों से संपर्क करते हैं तो कारखाने गतिविधियों को ले कर परस्पर परिचर्चा भी करते हैं. मौके पर डब्लूपीओ एमएम प्रसाद सहित अनेकों उप मुख्य यांत्रिक अभियंता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version