राज्य स्तरीय 8 वां सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रारंभ

राज्य स्तरीय 8 वां सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रारंभ फोटो संख्या : 7,8 फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते एसडीओ व खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि, मुंगेर इंडोर स्टेडियम मुंगेर में शनिवार को दो दिवसीय आठवां राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप आरंभ हुआ. मुंगेर जिला बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 9:53 PM

राज्य स्तरीय 8 वां सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रारंभ फोटो संख्या : 7,8 फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते एसडीओ व खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि, मुंगेर इंडोर स्टेडियम मुंगेर में शनिवार को दो दिवसीय आठवां राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप आरंभ हुआ. मुंगेर जिला बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के लगभग 15 जिलों के खिलाडि़यों ने भाग लिया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने फीता काट कर किया. उन्होंने बॉक्सिंग खेल की सराहना की और कहा कि आज बॉक्सिंग बहुत बड़ा खेल हो गया है. आज देश में सबसे बड़ा बाइट बॉक्सिंग के खेल में ही लगा और इस खेल में कैरियर की कमी नहीं है. उन्होंने खिलाडि़यों का हौसला अफजाई की और मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने की बात कही. बॉक्सिंग संघ के जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि मुंगेर में बॉक्सिंग खेल की लोकप्रियता बढ़ी है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना से मुंगेर में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र खुलने जा रहा है जो बिहार का दूसरा प्रशिक्षण केंद्र होगा. खेल का उद्घाटन मैच पश्चिमी चंपारण के लोकेश राज बनाम सारण के सुधीर कुमार के बीच खेला गया. प्रतियोगिता में मुंगेर, भागलपुर, बांका, कटिहार, पूर्णिया, पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, सासाराम सहित विभिन्न जिलों के 12 से 16 उम्र के बालक-बालिकाओं ने भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरायेंगे. मौके पर बिहार बॉक्सिंग संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष कन्हैया तांती, एनआइएस कोच मो. फरमूद अंसारी, कटिहार के राष्ट्रीय मेडलिस्ट राहुल कुमार, भागलपुर के जय कुमार, पूर्वी चंपारण के पवन कुमार, मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रवींद्र प्रसाद सहित जिला खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे. ये हुए विजयी बालक वर्ग के 9 किलो वजन ग्राम के पहले राउंड में शुभम कुमार भागलपुर ने रोहित कुमार राज कटिहार एवं अखिल राज पटना ने कुंदन कुमार मुंगेर को पराजित किया. 10 किलो वजन में सुमित कुमार भागलपुर ने अभिजीत रंजन जमुई, 11 किलो वजन में श्रवण कुमार दरभंगा ने अमन कुमार भागलपुर, आशीष कुमार राज पूर्वी चंपारण ने रमेश कुमार पटना, अभिषेेक कुमार जमुई ने दीपक कुमार मुंगेर को पराजित किया. बालिका वर्ग के 9 किलो वजन में मुंगेर की जेवा परवीन ने पटना के शुभानी प्रिया को पराजित किया. इसी प्रकार 14 किलो वजन में भागलपुर की पूर्णिमा सिन्हा ने मुंगेर की नित्या राज, 16 किलो वजन में भागलपुर की पूजा राज ने मुंगेर की खुशबू को पराजित किया.

Next Article

Exit mobile version