गैस रिसाव से घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति खाक
गैस रिसाव से घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति खाक प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव में उस समय अगलगी की घटना घटी जब एक परिवार ने नये गैस कनेक्शन लिया और उसे जलाने लगे. इस दौरान गैस रिसाव होने के कारण घर वाले समझ नहीं पाये और पूरे घर में आग लग […]
गैस रिसाव से घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति खाक प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव में उस समय अगलगी की घटना घटी जब एक परिवार ने नये गैस कनेक्शन लिया और उसे जलाने लगे. इस दौरान गैस रिसाव होने के कारण घर वाले समझ नहीं पाये और पूरे घर में आग लग गया. जिससे घर में रखे कपड़े, बिछावन, टीवी, रुपये सहित अन्य समान जल कर राख हो गये. इस अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि पहाड़पुर निवासी सपना देवी ने एचपी का नया गैस कनेक्शन लिया. जिसे वह जलाने के लिए गयी कि पहले से रिसाव हो रहे गैस पूरे घर में फैल गयी. जैसे ही वह गैस जलाने का प्रयास की कि आग भभक उठा और घर में रखे समान को अपने आगोश में ले लिया. जिससे घर में रखे बरतन, पलंग, बिछावन, टीवी, जेवरात एवं रुपये जल गये. स्थानीय लोगों के प्रयास से ही आग पर काबू पाया जा सका. वहीं घर के परिवार किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले.