कैथोलिक इसाई समुदाय ने मनाया क्रिसमस मिलन समारोह

कैथोलिक इसाई समुदाय ने मनाया क्रिसमस मिलन समारोह फोटो संख्या : 13,14फोटो कैप्सन : प्रार्थना करते फादर एवं समारोह में उपस्थित ईसाई समुदाय प्रतिनिधि , जमालपुरइस्ट कॉलोनी स्थित संत जोसफ चर्च में रविवार को कैथोलिक इसाई समुदाय ने क्रिसमस मिलन समारोह मनाया. इसमें विशेष पूजा-अर्चना, पाठ तथा चिंतन-मनन किया गया. वहीं मुंगेर के फादर जोआकिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 9:57 PM

कैथोलिक इसाई समुदाय ने मनाया क्रिसमस मिलन समारोह फोटो संख्या : 13,14फोटो कैप्सन : प्रार्थना करते फादर एवं समारोह में उपस्थित ईसाई समुदाय प्रतिनिधि , जमालपुरइस्ट कॉलोनी स्थित संत जोसफ चर्च में रविवार को कैथोलिक इसाई समुदाय ने क्रिसमस मिलन समारोह मनाया. इसमें विशेष पूजा-अर्चना, पाठ तथा चिंतन-मनन किया गया. वहीं मुंगेर के फादर जोआकिम ठाकुर तथा बरियारपुर के फादर राकेश रोशन के फादर बनने के 25 वर्ष पूरा होने के अवसर पर रजत जयंती मनाया गया. समारोह का नेतृत्व पल्ली फादर नंदू ने किया जबकि संचालन संत माइकल्स हाई स्कूल के प्राचार्य चंदन माइकल ने किया.कार्यक्रम दो चरण में पूरा हुआ. पहले चरण में विशेष पूजा हुआ. फादर ने कहा कि प्रभु येशु के आने के अवसर पर जन्म की तैयारी में प्रेम, शांति एवं आनंद का संदेश दिया. इस दौरान इसाई अनुयायियों ने ” आये प्रभु हम तेरे द्वार”, ” स्वर्ग में महिमा ” तथा ” वचन तुम्हारा सदा ही सत्यम ” भजन गाये. जिसमें हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया. दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किये गये. अभिनंदन पत्र निहारिका एवं रोजनी ने पढ़ा. मारिया भवन की सिस्टर द्वारा ” प्रभु येशु मेरा चरवाहा ” पर सामूहिक नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया. मुंगेर लाइन क्षेत्र की साल्वी, किरण, लीना, यशस्वी तथा साधना ने लघु एकांकी ” आज नहीं तो कल ” का मंचन कर खूब तालियां बटोरी. दरियापुर व आशिकपुर की टीम में शामिल आशा, राकेश व सीमा ने समूह नृत्य की प्रस्तुति की. लघु नाटिका मुक्ति का मंचन इस्ट कॉलोनी की टीम ने किया. इसमें मनोज कुजूर, जॉर्ज, दिलीप, वलेरिया तथा सुधा शामिल थी.कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय साह, मनोज आंद्रेयास, राकेश, जेवियर, विलियम, नीलांबर, ऑगेस्टीन, एमिल टोप्पो का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर एनी चेशनी, रश्मि माइकल, जोसेफात, निवेदिता, निवेदिता, सुधा टोप्पो एवं नोट्रडेम, निर्मल हृदय व मारिया भवन की शिष्या उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version