तापमान में लगातार हो रही गिरावट, पारा @ 12 डग्रिी सेल्सियस

तापमान में लगातार हो रही गिरावट, पारा @ 12 डिग्री सेल्सियस बढ़ते ठंड के सामने सूर्य की किरणें हुई बेअसर, कोहरे से लिपटा शहर फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : कुहासे में लिपटा शहर प्रतिनिधि, मुंगेर ———–पिछले पांच दिनों की ठंड ने लोगों को अपने गिरफ्त में ले लिया है. जिसके कारण जन- जीवन पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 10:13 PM

तापमान में लगातार हो रही गिरावट, पारा @ 12 डिग्री सेल्सियस बढ़ते ठंड के सामने सूर्य की किरणें हुई बेअसर, कोहरे से लिपटा शहर फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : कुहासे में लिपटा शहर प्रतिनिधि, मुंगेर ———–पिछले पांच दिनों की ठंड ने लोगों को अपने गिरफ्त में ले लिया है. जिसके कारण जन- जीवन पूरी तरह अस्त-व्यत हो गया है. सुबह की शीतलहर एवं शाम में ठंड की कनकनाहट से लोग पूरी तरह सतर्क रहना ही पसंद करने लगे हैं. वहीं बीच-बीच में घने कोहरे भी वाहनों के रफ्तार को धीमा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. वहीं यदि मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों तक ठंड इसी तरह रहने की संभावना है.सुबह की शीतलहरी व शाम की कनकनी ने बढ़ायी परेशानीपिछले पांच दिनों से जिले भर में तापमान में लगातार गिरावट होते जा रही है. शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान जहां 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तापमान का पारा लगातार लुढ़कते ही जा रहा है. जिसके कारण सुबह में शीतलहरी व शाम में कनकनी से लोग खासे परेशान होने लगे हैं. हाल यह है कि अगले पांच दिनों में ठंड के और भी बढ़ने की संभावनाएं जतायी जा रही है. कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गोपाल राम शर्मा ने बताया कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.कोहरे की मार, अलाव की दरकारएक ओर जहां ठंड से जन- जीवन त्रस्त होने लगी है. वहीं दूसरी ओर घने कोहरे में सड़कों पर परिचालन भी दूभर होते जा रहा है. हाल यह है कि दिन में ही वाहनों को लाइट व इंडिकेटर जला कर काफी धीमी गति से परिचालन करना पड़ रहा है. दिन में यदि सूर्य का दर्शन हो भी जाय तो उससे कोई विशेष फर्क पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि गिरते तापमान के आगे सूर्य की किरणों का ताप भी बिलकुल सामान्य हो गयी है. शाम होते ही अचानक कनकनी बढ़ जाती है. लोग यदि बिना स्वेटर के ही घर से बाहर निकले हुए रहते हैं, तो वह ठंड के मारे जल्दी से घर की ओर प्रस्थान करने के फिराक में नजर आने लगते हैं. चाहे वह किसी दफ्तर में काम कर रहे हों या फिर किसी कार्य से बाजार आये हो. घर पहुंचने पर भी लोग ठंड से राहत महसूस नहीं करते. तब अलाव ही एक मात्र सहारा बन जाता है. घर पर तो लोग किसी तरह अलाव की व्यवस्था कर अपने आप को ठंड से बचा रहे हैं. किंतु विभिन्न चौक- चौराहे, बस स्टैंड, रिक्शा पड़ाव, रेलवे स्टेशन व अस्पतालों में लोगों को ठिठुरते हुए रात बितानी पड़ रही है. अब तक जिला प्रशासन द्वारा न तो कहीं पड़ अलाव की व्यवस्था की गयी है और न ही गरीबों को कंबल ही उपलब्ध कराये गये हैं. जबकि ठंड अब परवान चढ़ने गला है.अगले पांच दिनों का तापमानतिथि अधिकतम न्यूनतम14 दिसंबर 24 डिग्री से. 11 डिग्री से.15 दिसंबर 22 डिग्री से. 12 डिग्री से.16 दिसंबर 23 डिग्री से. 12 डिग्री से.17 दिसंबर 23 डिग्री से. 11 डिग्री से.18 दिसंबर 21 डिग्री से. 10 डिग्री से.

Next Article

Exit mobile version