बालकों का प्रथम पाठशाला घर
जमालपुर : सरस्वती शिशु मंदिर सफियाबाद में रविवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य अमरेश प्रसाद सिंह ने की. मुख्य अतिथि विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद तथा सह प्रमुख राजेश रंजन थे. जिन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों के परस्पर परिचय के बाद छात्रा ज्योति एवं ईशा […]
जमालपुर : सरस्वती शिशु मंदिर सफियाबाद में रविवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य अमरेश प्रसाद सिंह ने की. मुख्य अतिथि विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद तथा सह प्रमुख राजेश रंजन थे. जिन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
अतिथियों के परस्पर परिचय के बाद छात्रा ज्योति एवं ईशा ने मातृ शक्ति पर आधारित भक्ति गीत गा कर वहां उपस्थित माताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. अंगिका, मुस्कान, जेसिका, शुभम एवं विशाल ने योग के करतब दिखा कर माताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.
अनुष्का, स्वीटी, पूर्णिमा, सृष्टि, मौसम व सौम्या ने भाव नृत्य कर वाहवाही लूटी. प्रधानाचार्य ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माताओं से सहयोग का अनुरोध किया. मुख्य अतिथि ने मातृ सम्मेलन की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि बालक व बालिकाओं का प्रथम पाठशाला उसका घर होता है तथा प्रथम गुरु माता-पिता होते हैं. इसमें भी बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में माता की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है.
अनेकों माताओं ने भी विद्यालय के विकास के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये. मौके पर शशि कांत सिंह, मनोज कुमार, मुकेश सिंह, कृष्ण कन्हैया गुप्ता, प्रदीप शर्मा, रजनी, पूनम, सावित्री, कुंदन तथा रीता मुख्य रूप से उपस्थित थी.