गरीब व शोषितों को मिले प्रथम का लाभ : प्राचार्य
गरीब व शोषितों को मिले प्रथम का लाभ : प्राचार्य फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : सेमिनार में उपस्थित छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर आइटीसी के सुनहरा कल मिशन की प्रथम संस्था की ओर से मंगलवार को बीआरएम कॉलेज परिसर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी संयोजिका अभीप्सा पडियारी थी. छात्राओं को संबोधित करते हुए […]
गरीब व शोषितों को मिले प्रथम का लाभ : प्राचार्य फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : सेमिनार में उपस्थित छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर आइटीसी के सुनहरा कल मिशन की प्रथम संस्था की ओर से मंगलवार को बीआरएम कॉलेज परिसर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी संयोजिका अभीप्सा पडियारी थी. छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ एमए नियाजी ने कहा कि राज्य भर में चल रही आइटीसी सुनहरा कल मिशन की संस्था प्रथम के द्वारा गरीब एवं शोषित वर्ग को शिक्षा का समुचित लाभ मिलना चाहिए. इस गैर सरकारी योजना का लक्ष्य सरकार के शिक्षित करने के कार्य में सहयोग करना है. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर देश के विकसित एवं उन्नत शिक्षण संस्थाओं की अपेक्षा 0.1 प्रतिशत भी नहीं है. इसका कारण संसाधनों का अभाव है. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि इस तरह की यह महिला कॉलेज से शिक्षित होने वाली छात्राएं आज संकल्प लें कि वे कम से कम एक बच्चे को हाई स्कूल तक शिक्षित करेंगी. इससे शिक्षितों का अनुपात दुगुना हो जायेगा. प्रो. एचएन सिंह तथा डॉ दीपक कुमार दिनकर ने भी अपने विचार रखे. प्रथम संस्था की ओर से प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न राज्यों में शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का अवलोकन कराया गया. जहां को-ऑर्डिनेटर के अलावे प्रोजेक्टकर्मी दीपक कुमार, रचना, कौशल, अमित रंजन, अजय, अभिषेक, चंदन, नवीन, शाहिस्ता, माहि सहित प्रथम की टीम मौजूद थे.