शामपुर ने छोटकी धपरी को 4 विकेट से रौंदा

शामपुर ने छोटकी धपरी को 4 विकेट से रौंदा फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर नवयुवक संघ शामपुर द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया गया. जिसका उद्घाटन मैच एमसीसी शामपुर बनाम बीसीसी छोटकी धपरी के बीच खेला गया. जिसमें शामपुर ने छोटकी धपरी को 4 विकेट से पराजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:17 PM

शामपुर ने छोटकी धपरी को 4 विकेट से रौंदा फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर नवयुवक संघ शामपुर द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया गया. जिसका उद्घाटन मैच एमसीसी शामपुर बनाम बीसीसी छोटकी धपरी के बीच खेला गया. जिसमें शामपुर ने छोटकी धपरी को 4 विकेट से पराजित कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. मैच का उद्घाटन भोला तांती एवं शामपुर एसटीएफ प्रभारी इकबाल ने फीता काट कर किया. टॉस जीतकर शामपुर के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. बैटिंग करने उतरी छोटकी धपरी की टीम निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रनों का बनाया. टीम की ओर से अविनाश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के व 6 चौके की मदद से 59 रन बनाये. शामपुर की ओर से कुणाल, कुंदन व अमरजीत ने 2-2 विकेट हासिल किये. जवाब में खेलेने उतरी छोटकी धपरी की टीम 13.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिये. टीम की ओर से अमरजीत ने 2 छक्के व 3 चौके की मदद से 34 रन बनाये. धपरी की ओर से राजीव,कुंदन ने 2-2 विकेट हासिल किये. जबकि शामपुर के अमरजीत को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में दिनेश कुमार, लीडर शामिल थे. खेल को सफल बनाने में दीपक सिंह, वरुण मंडल, रुपेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार, मगनदेव, अरुण कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version