रेलवे ने किया केंद्रीय संस्थान में पेंशन अदालत का आयोजन
रेलवे ने किया केंद्रीय संस्थान में पेंशन अदालत का आयोजन फोटो संख्या : 9,10फोटो कैप्सन : रेलकर्मियों की समस्या सुनते अधिकारी व उपस्थित रेलकर्मी प्रतिनिधि : जमालपुरइस्ट कॉलोनी के केंद्रीय संस्थान में मंगलवार को सेवा निवृत्त रेलकर्मियों के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अदालत के अध्यक्ष मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा […]
रेलवे ने किया केंद्रीय संस्थान में पेंशन अदालत का आयोजन फोटो संख्या : 9,10फोटो कैप्सन : रेलकर्मियों की समस्या सुनते अधिकारी व उपस्थित रेलकर्मी प्रतिनिधि : जमालपुरइस्ट कॉलोनी के केंद्रीय संस्थान में मंगलवार को सेवा निवृत्त रेलकर्मियों के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अदालत के अध्यक्ष मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 9 हजार रेलकर्मी रेलवे में कार्यरत हैं. जबकि सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की संख्या लगभग 11 हजार 500 है. रेलकर्मी अपने जीवन का बेशकीमती समय रेलवे को दिया है. इसलिए पेंशन के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कारखाना प्रबंधन द्वारा अनेकों उपाय किये गये हैं. यहां के रेलकर्मियों के पेंशन मद में शिकायतों में कमी आई है. संचालन कर रहे डब्लूपीओ एमएम प्रसाद ने बताया कि यह 30 वां पेंशन अदालत है, जिसमें इस वर्ष कुल 48 पेंशनधारियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायी थी. इनमें 23 मामले युक्ति संगत पाये गये. इनमें मात्र सात मामले में स्थानीय रेल द्वारा शिकायतकर्ता को राशि का भुगतान किया गया जबकि 16 मामले में विभिन्न बैंकों को राशि का भुगतान करने को कहा गया है. बाकी के 25 मामले नन-टेनेबल पाया गया. पेंशन अदालत में विभिन्न ट्रेड यूनियनों तथा बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे. मेंस यूनियन के ओमप्रकाश साह ने कारखाना के गेट संख्या एक पर स्थित एसबीआइ शाखा की स्थिति में सुधार की मांग की. पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव उमाकांत प्रसाद ने बैंकों में पेंशनरों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की मांग की. संयोजन डब्लूपीओ तथा उप मुख्य लेखा अधिकारी पीके हलदर का था. जबकि अदालत के सदस्य के रूप में कारखाना लेखा अधिकारी सुनील कुमार एवं सहायक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार शामिल थे. कुछ पीडि़तों को चेक भी प्रदान किये गये. मौके पर कारखाना के अनेकों अधिकारी उपस्थित थे.