वरष्ठि पत्रकार चंद्रप्रकाश के निधन पर शोक
वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रकाश के निधन पर शोक मुंगेर : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रकाश के निधन पर मुंगेर के पत्रकारों ने शोक संवेदना का इजहार किया है. चंद्र प्रकाश दैनिक हिंदुस्तान के स्थानीय संपादक रह चुके थे तथा वर्तमान में रांची के एक अखबार में समूह संपादक के पद पर कार्यरत थे. उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार […]
वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रकाश के निधन पर शोक मुंगेर : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रकाश के निधन पर मुंगेर के पत्रकारों ने शोक संवेदना का इजहार किया है. चंद्र प्रकाश दैनिक हिंदुस्तान के स्थानीय संपादक रह चुके थे तथा वर्तमान में रांची के एक अखबार में समूह संपादक के पद पर कार्यरत थे. उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार नरेश चंद्र राय, कुमार कृष्णन, राणा गौरी शंकर, सुजीत कुमार मिश्र, संतोष सहाय, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, अरुण कुमार, सज्जन गर्ग, इम्तियाज आलम, अख्तर हुसैन, वीरेंद्र कुमार, हैदर अली, सिद्धार्थ भदोरिया, नील कमल श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल थे. ————————राम विवाह महोत्सव आज मुंगेर : विश्वकल्याणार्थ श्री राम विवाह महोत्सव व संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ उत्तर वाहिनी गंगा तट सोझीघाट में 13 दिसंबर से चल रहा है. जो 21 दिसंबर तक चलेगा. 16 दिसंबर को राम विवाह महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसमें अयोध्या के मधुशूदनाचार्य जी महाराज, महंथ यमुनादास जी महाराज, महंथ देवेंद्र दास जी महाराज भाग लेंगे. ————————19 दिसंबर को होगा भव्य स्वागत मुंगेर : नवनियुक्त अमिर शरियत हजरत मौलाना सैय्यद वली रहमानी का भव्य अभिनंदन करने का निर्णय गया. यह कार्यक्रम नगर भवन में आगामी 19 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. जिसमें मुंगेर के नागरिकों द्वारा उनका अभिनंदन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को पोलो मैदान में महफूज आलम की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गयी. एक तैयारी कमेटी का गठन किया गया. जिसमें जफर अहमद, महफूज आलम, फैसल अहमद रूमी, मो. असलम, परवेज चांद, ईजहार आलम, पिंकु, असद उल्लाह मजाहरी, मो. आलम, शहजाद, इतहर इमाम शामिल है. ————————–सदस्यता सूची 19 दिसंबर तक जमा करने का निर्देश फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता मुंगेर : राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को सहायक चुनाव पर्यवेक्षक उर्मिला ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पूर्व विधायक सह जिला चुनाव पर्यवेक्षक फनींद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव मुख्य रुप से मौजूद थे. बैठक में जिला में सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा किया गया. जिले के अंतिम सदस्यता भरती सूची जमा करने की तिथि 15 दिसंबर तक निर्धारित था. जिसे बढ़ा कर 19 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष के पास जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रो. शब्बीर हसन, परवेज चांद, युगल किशोर राय, मंटू शर्मा, आदर्श कुमार राजा, बबीता भारती, शिशिर कुमार लालू, नरेश सिंह यादव सहित अन्य मौजूद थे. —————————–दावा आपत्ति 20 दिसंबर तक मुंगेर : नगर निगम स्थित नियोजन इकाई कार्यालय में उर्दू एवं बंगला विषय का मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. जिसकी दावा आपत्ति आगामी 20 दिसंबर तक संबंधित अभ्यर्थी कर सकते हैं. नियोजन इकाई के प्रभारी मनोज पासवान ने बताया कि उर्दू विषय में 1 से 5 तक में 47 एवं 6 से 8 तक में 2 पद रिक्त हैं. वहीं बंगला में 1 से 5 तक में 5 पद स्वीकृत हैं.