मोदी से भयभीत है भ्रष्टाचारी
मोदी से भयभीत है भ्रष्टाचारी मुंगेर . भाजपा नेता सौरभ कुमार एवं डॉ रामानंद प्रसाद ने एक बयान जारी कर कहा कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में सोनिया-राहुल के आते ही कांग्रेस सांसद बौखला गये हैं और लोकसभा को बाधित किया. कार्यकर्ता कैंडील मार्च निकाल रहे हैं. ये लोग भ्रष्टाचार को अपना अधिकार समझ बैठे हैं. […]
मोदी से भयभीत है भ्रष्टाचारी मुंगेर . भाजपा नेता सौरभ कुमार एवं डॉ रामानंद प्रसाद ने एक बयान जारी कर कहा कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में सोनिया-राहुल के आते ही कांग्रेस सांसद बौखला गये हैं और लोकसभा को बाधित किया. कार्यकर्ता कैंडील मार्च निकाल रहे हैं. ये लोग भ्रष्टाचार को अपना अधिकार समझ बैठे हैं. पीएम मोदी के भय से भ्रष्टाचारी घबरा गये हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा तो ग्रहण किया लेकिन संस्कार नहीं. उन्हें आरएसएस के शाखा में जाकर भारत के संस्कृति व सभ्यता को जाने. इससे उनके संस्कार का विकास हो सके. ———————-शिक्षक की बरामदगी पर प्रसन्नता मुंगेर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा मुंगेर के सचिव वकील राम ने एक प्रेस बयान जारी कर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध साह की सकुशल बरामदगी पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने इसके लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह अपहरणकर्ता के मंसूबे को नाकाम करने में सफल रहे. ———————-पेंशन पुनरीक्षण मुंगेर : बसपा नेता कमलेश्वरी मंडल ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेज कर पेंशनरों के पेंशन पुनरीक्षण समेकन की बात कही. उन्होंने कहा कि छठे वेतन के आलोक में पेंशन का पुनरीक्षण की व्यवस्था दी गयी. पेंशन का पुनरीक्षण, समेकन तथा भुगतान की जिम्मेदारी पेंशन भुगतान प्राधिकृत सभी बैंकों और कोषागारों को सौंपी गयी है. पेंशन वितरण प्राधिकार द्वारा सभी पेंशनरों को 1.4.2007 से अगस्त 09 तक के बकाया राशि तीन किस्तों में कर दी गयी है और सितंबर 09 से अभी तक सभी पेंशनर भुगतान ले रहे हैं. लेकिन प्रासंगिक सचिव संसाधन ने नियमों के विरुद्ध अपना मनमाना नियम स्थापित किया. इसके अनुसार पेंशनर व परिवार पेंशन के निर्धारण के लिए आवेदन समर्पित करना है जो गलत है. इसमें सुधार किया जाय. क्योंकि वृद्ध में अब यह शक्ति नहीं है कि वे प्रपत्र और आवेदन जहां से सेवानिवृत्त हुए हैं वहां जाकर जमा कर सके.