चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह का निधन, शहर में शोक
चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह का निधन, शहर में शोक सरदार ने अपराधियों को बाजार में नहीं करने दिया प्रवेश फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : शोकाकुल परिजन प्रतिनिधि , मुंगेर समाज सेवी सह विभिन्न संगठनों से जुड़े जुझारू सरदार महेंद्र सिंह का बुधवार की तड़के निधन हो गये. जिससे व्यवसायी एवं समाजसेवियों […]
चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह का निधन, शहर में शोक सरदार ने अपराधियों को बाजार में नहीं करने दिया प्रवेश फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : शोकाकुल परिजन प्रतिनिधि , मुंगेर समाज सेवी सह विभिन्न संगठनों से जुड़े जुझारू सरदार महेंद्र सिंह का बुधवार की तड़के निधन हो गये. जिससे व्यवसायी एवं समाजसेवियों में शोक व्याप्त है. लोग उसके घर पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. जबकि विभिन्न संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त किया. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह अपने जुझारू व्यक्तित्व के कारण हमेशा सुर्खियों में रहे. वे व्यवसायियों एवं शहरवासियों के हित व जनसरोकार के मुद्दे को लेकर सदैव आगे बढ़ते रहे. उन्होंने हमेशा अपराधियों का विरोध किया. जिसके कारण व्यवसायी मुंगेर बाजार पर कभी अपना दबदबा नहीं बना पाया. जबकि जमालपुर में हमेशा अपराधियों ने व्यवसायियों से लेबी वसूलने का काम किया. लंबे समय तक उन्होंने चैंबर अध्यक्ष व सचिव रहते हुए व्यवसायियों के लिए आंदोलन करते रहे. उनके नेतृत्व में एक बार तीन दिनों तक मुंगेर बाजार बंद रहा था. जिसके कारण एक एएसपी का तबादला तक कर दिया गया. सरदार महेंद्र सिंह को मुंगेर के व्यवसायी कभी नहीं भूला सकते. रेड क्रास सोसाइटी से जुड़ कर उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया. उनके निधन पर चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष राजेश जैन ने की. उन्होंने कहा कि सरदार जी के निधन से चैंबर ने अपना ब्रांड एंबेस्डर खो दिया है. मौके पर संतोष अग्रवाल, दिनेश कुमार सिंह, निर्मल जालान, राजकुमार सरावगी, कृष्ण कुमारी अग्रवाल, प्रभात कुमार, ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य ने भी शोक व्यक्त किया. रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव जय किशोर संतोष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरदार महेंद्र सिंह रेडक्रॉस के वर्तमान समय में उपाध्यक्ष थे. उनके निधन से संस्था को काफी नुकसान हुआ है. जीवन पर्यंत कभी भी किसी मुद्दे को लेकर उन्होंने कोई समझौता नहीं किया. बल्कि अपनी बातों को हर जगह मुखरता से रखते थे. भाजपा के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय, किसान मोरचा के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, कृष्णा मंडल, संजीव मंडल, नगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू, चंद्रभानु प्रसाद ने शोक व्यक्त किया. नेताओं ने कहा कि जनसंघ से लेकर अब तक मुंगेर शहर के विभिन्न मुद्दों पर जनता के साथ कदम से कदम मिला हर आंदोलन में साथ दिया. सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर में सरदार के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर प्रधानाचार्य नवीन कुमार मिश्र, उमाकांत पाठक, सुधांशु शेखर झा सहित अन्य मौजूद थे.