थानाध्यक्ष के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी

थानाध्यक्ष के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि : जमालपुरआदर्श थाना जमालपुर में बुधवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा जनता दरबार लगाया गया. जमालपुर के अंचल अधिकारी महमूद आलम मौके पर उपस्थित थे. लंबे अंतराल के बाद थाना परिसर में इसका आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:57 PM

थानाध्यक्ष के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि : जमालपुरआदर्श थाना जमालपुर में बुधवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा जनता दरबार लगाया गया. जमालपुर के अंचल अधिकारी महमूद आलम मौके पर उपस्थित थे. लंबे अंतराल के बाद थाना परिसर में इसका आयोजन किया गया था जिसमें चार मामले सामने आये. छोटी दरियापुर के सत्य नारायण तांती ने काशी लाल तांती के विरुद्ध भूमि विवाद एवं मापी सीमांकन का मामला लाया. दोनों पक्षों के अपने अपने स्टैंड पर अड़े रहने के कारण थानेदार द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई कर दी गई. जगदीशपुर नयाटोला निवासी सूरज कुमार ने अपने ही पड़ोसी शिव शंकर मंडल के विरुद्ध जबरदस्ती जमीन पर कब्जा कर लेने का मामला लाया. दोनों पक्षों के रजामंदी से अंचल अधिकारी ने जमीन की मापी का आदेश जारी किया. वहीं नक्की नगर के रविशंकर प्रसाद ने अपने ही भाई प्रदीप कुमार पर पुश्तैनी मकान का बंटवारा नहीं करने की शिकायत की. जबकि सदर बाजार के बरतन दुकानदार मुन्ना कुमार ने भी अपने भाई मदन कुमार के विरुद्ध ऐसी ही शिकायत की. इन दोनों मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. मौके पर थाना के कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version