जमालपुर शक्तिपीठ में बिहार प्रांतीय अर्द्धवार्षिक कार्यशाला

जमालपुर शक्तिपीठ में बिहार प्रांतीय अर्द्धवार्षिक कार्यशाला फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते कामता प्रसाद साहू प्रतिनिधि , जमालपुरउप जोनल केंद्र गायत्री शक्तिपीठ दौलतपुर में आगामी 19 व 20 दिसंबर को बिहार प्रांतीय अर्द्ध वार्षिक कार्यशाला का आयोजन होगा. जिसमें प्रांत के लगभग सभी जिले के लगभग एक हजार प्रतिनिधि शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:57 PM

जमालपुर शक्तिपीठ में बिहार प्रांतीय अर्द्धवार्षिक कार्यशाला फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते कामता प्रसाद साहू प्रतिनिधि , जमालपुरउप जोनल केंद्र गायत्री शक्तिपीठ दौलतपुर में आगामी 19 व 20 दिसंबर को बिहार प्रांतीय अर्द्ध वार्षिक कार्यशाला का आयोजन होगा. जिसमें प्रांत के लगभग सभी जिले के लगभग एक हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें शांतिकुंज हरिद्वार वरिष्ठतम प्रतिनिधि तथा प्रज्ञा अभियान पत्रिका के संपादक वीरेश्वर उपाध्याय शामिल होंगे. इस बात की जानकारी बुधवार को गायत्री मंदिर में उपजोन समन्वयक कामता प्रसाद साहू ने दी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक छह महीने पर आयोजित ऐसे कार्यशाला में प्रत्येक जिले के मिशनरी गतिविधियों और रचनात्मक उपलब्धियों का आकलन एवं भावी कार्य योजनाओं की रणनीति तैयार की जाती है. उन्होंने बताया कि श्री उपाध्याय नगर के बुद्धिजीवियों, गणमान्य नागरिकों तथा पत्रकारों के साथ 20 दिसंबर को वार्ता गोष्ठी करेंगे जिसका विषय होगा वर्तमान युग की चुनौतियां. इस कार्यशाला के दौरान जिला प्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यशाला में प्रतिनिधियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था कि लिए विभागीय प्रभारी चौकसी बनाये हुए हैं. मौके पर उप जोन प्रतिनिधि, मुंगेर जिला प्रतिनिधि डॉ अरूण पंडित, युवा प्रतिनिधि मौसम एवं कृष्ण मुरारी साह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version