लोको कॉलोनी में रामधुन यज्ञ का एसडीओ ने किया उद्घाटन
लोको कॉलोनी में रामधुन यज्ञ का एसडीओ ने किया उद्घाटन फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते एसडीओ कुंदन कुमार प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर लोको कॉलोनी में बुधवार को महावीर मंदिर में 48 घंटे का अखंड श्रीरामधुन तथा 37 वां श्री राम विवाह महायज्ञ आरंभ हुआ. सदर अनुमंडल अधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने पहले फीता […]
लोको कॉलोनी में रामधुन यज्ञ का एसडीओ ने किया उद्घाटन फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते एसडीओ कुंदन कुमार प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर लोको कॉलोनी में बुधवार को महावीर मंदिर में 48 घंटे का अखंड श्रीरामधुन तथा 37 वां श्री राम विवाह महायज्ञ आरंभ हुआ. सदर अनुमंडल अधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने पहले फीता काट कर फिर अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ का उद्घाटन किया.उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन पूरे क्षेत्र की सुख शांति की कामना के साथ किया जाता है. उन्होंने शहरवासियों की समृद्धि की कामना की. संयोजक तथा पूर्व प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश प्रियंवद ने कहा कि लोको कॉलोनी के इस मंदिर में विगत 1978 से ही लगातार प्रति वर्ष श्री राम विवाह महायज्ञ का आयोजन किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें लौह नगरी के नागरिकों का काफी सहयोग रहता है. यज्ञ स्थल पर लक्ष्मी-गणेश, हनुमान, राम-सीता तथा सरस्वती देवी की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई. मौके पर कैप्टन श्रीकांत प्रसाद, अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पासवान सहित गायक रामदेव पासवान, दिवाकर सिंह, जयनाथ प्रसाद, प्रमोद, सुनील सिंह, मुरलीधर व जेपी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.