8. मुंगेर की खबरें :-

8. मुंगेर की खबरें :- नवनियुक्त प्रधानाध्यापक का हुआ अभिनंदन मुंगेर. रामलखन सिंह उच्च विद्यालय महुली शंकरपुर के प्रांगण में गुरुवार को स्वागत समारोह आयोजित कर नवनियुक्त प्रधानाध्यापक कमल नयन प्रसाद को विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक धीरेंद्र पंजियारा ने की. उन्होंने कहा कि कमल नयन प्रसाद शिक्षाविद, कर्मठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 9:47 PM

8. मुंगेर की खबरें :- नवनियुक्त प्रधानाध्यापक का हुआ अभिनंदन मुंगेर. रामलखन सिंह उच्च विद्यालय महुली शंकरपुर के प्रांगण में गुरुवार को स्वागत समारोह आयोजित कर नवनियुक्त प्रधानाध्यापक कमल नयन प्रसाद को विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक धीरेंद्र पंजियारा ने की. उन्होंने कहा कि कमल नयन प्रसाद शिक्षाविद, कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं. उनके यहां मनोनयन से न सिर्फ विद्यालय का चहुंमुखी विकास होगा. बल्कि बच्चों को उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. संजय कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार सिंह, अभिषेक राज, संजय कुमार मिश्रा, निभा कुमारी, अर्चना कुमारी मौजूद थी. विधिक जागरूकता शिविर आयोजित मुंगेर. नवस्थापित जिला स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता सह साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पैनल ऑफ लॉयर मनोज कुमार यादव एवं पारा विधिक स्वयंसेवक संजय कुमार मिश्रा ने मानवाधिकार विषय पर बने कानूनों की जानकारी बच्चों एवं अभिभावकों को दी. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार सहित न्य शिक्षक मौजूद थे. निधन पर शोक मुंगेर. भाजपा नेता सह चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह के निधन पर राजद कार्यालय में गुरुवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने की. राजद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरदार महेंद्र हमेशा जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन में सक्रिय रहे. मौके पर संजय पासवान, परवेज चांद, अरविंद कुमार चौरसिया, मंटू शर्मा, शिशिर कुमार लालू, जफर अहमद सहित अन्य मौजूद थे. कांग्रेस का धरना कल मुंगेर. नेशनल हेराल्ड प्रकरण में केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध मुकदमे की याचिका दायर करने पर कांग्रेसियों ने विरोध किया है. इसी मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद स्मारक के समक्ष 19 दिसंबर को एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. इसकी जानकारी कार्यालय सचिव रामशंकर सिंह ने दी. नहीं हुआ निदान तो होगा आंदोलन मुंगेर. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के महामंत्री उमेश्वर ठाकुर ने नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवांत लाभ, उपादान, भविष्य निधि, अव्यवहृत उपार्जित अवकाश, बकाया अंतर वेतन का भुगतान एवं पेंशन भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर इन मांगों पर अविलंब ध्यान नहीं दिया गया तो फेडरेशन द्वारा आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version