बहिरा ने पुरुषोत्तमपुर को 53 रन से हराया

बहिरा ने पुरुषोत्तमपुर को 53 रन से हराया फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को एमसीके बहिरा ने एमसीसी पुरुषोत्तमपुर को 53 रनों से पराजित किया. इस जीत के साथ ही बहिरा टीम दूसरे राउंड में प्रवेश पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:04 PM

बहिरा ने पुरुषोत्तमपुर को 53 रन से हराया फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को एमसीके बहिरा ने एमसीसी पुरुषोत्तमपुर को 53 रनों से पराजित किया. इस जीत के साथ ही बहिरा टीम दूसरे राउंड में प्रवेश पा लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बहिरा टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 148 रन बनाया. टीम की ओर से राजीव ने 4 छक्का एवं 2 चौके की मदद से 45, राजीव प्रथम ने 2 छक्का एवं 3 चौका की मदद से 32 रन बनाये. जबकि अमरजीत ने 2 छक्के की मदद से 16 रन बनाये. पुरुषोत्तमपुर की ओर से सिपाही ने 3 एवं पिंटू व कुंदन ने 2-2 विकेट हासिल किये. जबकि बमबम ने 1 विकेट चटकाये. जवाब में खेलने उत्तरी पुरुषोत्तमपुर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी. टीम की ओ रे पिंटू ने 3 छक्का व 1 चौका की मदद से 34 रन बनाये. बहिरा के अमरजीत ने 3, अंकुर व मंटू ने 2-2 विकेट हासिल किये. राजीव द्वितीय को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में लीडर व अमरजीत शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version