राशन-किरासन कूपन को लेकर बैठक

राशन-किरासन कूपन को लेकर बैठक तारापुर. अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती ने गुरुवार को राशन-किरासन कूपन वितरण एवं कूपन की कमी को लेकर आपूर्ति पदाधिकारी तथा अनुमंडल के सभी पंचायत सचिवों व बीडीओ के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जिन भी पंचायतों में जितना कूपन उपलब्ध है उस पंचायत में अबतक कूपन नहीं बांटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 11:10 PM

राशन-किरासन कूपन को लेकर बैठक तारापुर. अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती ने गुरुवार को राशन-किरासन कूपन वितरण एवं कूपन की कमी को लेकर आपूर्ति पदाधिकारी तथा अनुमंडल के सभी पंचायत सचिवों व बीडीओ के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जिन भी पंचायतों में जितना कूपन उपलब्ध है उस पंचायत में अबतक कूपन नहीं बांटा गया है. वैसे पंचायतों में लाभुकों को कूपन जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाये. पंचायत सचिव ने कहा कि कूपन एवं राशन कार्ड यूनिट के अनुसार कूपन की संख्या कम है. इस पर उन्होंने कहा कि जो भी कहना है कि प्रमाण के साथ दें बीडीओ को उपलब्ध करायें. बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायत सचिव मौजूद थे. पूर्व मंत्री का निधन हवेली खड़गपुर. मुंगेर प्रमंडलीय खादी ग्रामोद्योेग संघ के पूर्व मंत्री पितांबर प्रसाद सिंह का निधन बुधवार की देर रात उनके निवास स्थान पहाड़पुर गांव में हो गया. वे 1962 से 2002 तक मुंगेर प्रमंडल के खादी ग्रामोद्योग संघ से जुड़े रहे और खादी के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभायी. इनके प्रयास से कई गांवों में बुनकर केंद्र भी खोले गये. उनके निधन पर मुंगेर के केंद्रीय वस्त्रागार की ओर से उनके पार्थिव शरीर पर तिरंगा और सूतली चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गयी. पूर्व मुखिया रघुवंश नारायण सिंह, सारंगधर सिंह, संजय सिंह, पंकज सिंह ने शोक व्यक्त की और खादी जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया. निधन पर शोक हवेली खड़गपुर : मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य सरदार महेंद्र सिंह के असामयिक निधन पर मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स हवेली खड़गपुर शाखा द्वारा शोक व्यक्त किया गया. चैंबर अध्यक्ष मुकुंद कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्षा रेखा सिंह चौहान, सचिव अमित कुमार, संतोष केसरी, संजय केसरी ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वक्ताओं ने कहा कि सरदार महेंद्र सिंह का निधन व्यवसायी जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. विधिक साक्षरता शिविर आयोजित बरियापुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को राममनोहर लोहिया उच्च विद्यालय बरियारपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पैनल अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार पांडेय ने छात्रों एवं शिक्षकों को कानून के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर पारा विधिक स्वयंसेवक अजय कुमार मंडल एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version