संकुल स्तरीय खेलकूद में संत जोसेफ स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी
संकुल स्तरीय खेलकूद में संत जोसेफ स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी फोटो संख्या : 18 फोटो कैप्सन : अव्वल बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर मध्य विद्यालय बीएमपी दौलतपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्टस ” तरंग ” का आयोजन किया गया. इसमें संकुल के तहत विभिन्न मध्य विद्यालयों के कक्षा छह से कक्षा […]
संकुल स्तरीय खेलकूद में संत जोसेफ स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी फोटो संख्या : 18 फोटो कैप्सन : अव्वल बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर मध्य विद्यालय बीएमपी दौलतपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्टस ” तरंग ” का आयोजन किया गया. इसमें संकुल के तहत विभिन्न मध्य विद्यालयों के कक्षा छह से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ मध्य विद्यालय के बच्चों ने अपना परचम लहराया तथा कई स्पर्धाओं में अव्वल स्थान हासिल किया. मध्य विद्यालय बड़ी आशिकपुर के संकुल समन्वयक संजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया.उन्होंने कहा कि पेंटिंग, संगीत, क्विज तथा विभिन्न दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो पायेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षक अवधेश कुमार, शोभा कुमारी, आशा कुमारी, सुमित्रा कुमारी , मो नूर आलम, दिवाकर साह, सन्नू कुमार गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा.सफल प्रतिभागी व उसके स्कूल———————एक सौ मीटर दौड़ प्रतिभागी स्कूल का नामबालक नीरज कुमार : संत जोसेफ स्कूलबालिका किरण कुमारी: संत जोसेफ स्कूल400 मीटर रिलेआनंद कुमार : म.वि. मुंगरौड़ा नंबर 2पेंटिंगबालक विक्की : म.वि. बीएमपी-9बालिका पायल कुजूर: संत जोसेफ स्कूलक्विजदीपशिखा : संत जोसेफ स्कूलसुगम संगीत निकिता : संत जोसेफ स्कूललंबी कूदअक्षय कुमार : म.वि. मुंगरौड़ा नंबर 2ऊंची कूदविक्रम कुमार : म.वि. मुंगरौड़ा नंबर 2कबड्डी : संत जोसेफ स्कूलवर्ड कंप्टिशन मिथलेश मिश्र : संत जोसेफ स्कूलरिया कुमारी : संत जोसेफ स्कूल