25वां बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप को लेकर रूट की घोषणा

25वां बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप को लेकर रूट की घोषणा आज जेएसए मैदान में होगा उद्घाटन प्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुर के जेएसए मैदान में 19 दिसंबर शनिवार को 25 वां बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन होगा. मुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिले के धावक शामिल होंगे. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 9:47 PM

25वां बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप को लेकर रूट की घोषणा आज जेएसए मैदान में होगा उद्घाटन प्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुर के जेएसए मैदान में 19 दिसंबर शनिवार को 25 वां बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन होगा. मुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिले के धावक शामिल होंगे. इसकी सफलता को लेकर एसोसिएशन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर के कई स्थानों पर तोरण द्वार लगाये गये हैं. सड़कों पर चूने की मदद से मार्किंग कर दी गयी है. वहीं क्रॉस कंट्री के लिए रूट की भी घोषणा कर दी गयी है. जिला सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी रेस जेएसए के मैदान से आरंभ होगा. पुरुष वर्ग के लिए 12 किलोमीटर का रेस जुबली वेल, सफियाबाद, भागीचक, आशिक पुर, इस्ट कॉलोनी थाना, टीए कैंप होते हुए वापस जेएसए पहुंचेगा. महिला व 20 वर्ष के बालक वर्ग जुबली वेल, स्टेशन चौक, बराट चौक, वंशीधर मोड़, रामपुर बस्ती, मुंगेर रोड होते हुए स्टेडियम पहुंचेगा. 20 वर्ष की बालिका व 18 वर्ष के बालक वर्ग 6 किलोमीटर दौड़ेंगे जो क्लब रोड, अमझर, कुशो साव पुल से वापस लौटेंगे. वहीं 4 किलोमीटर के लिए 18 वर्ष की बालिका पोस्ट ऑफिस मोड़, रेलवे सिनेमा, नया गांव बजरंग बली चौक, इस्ट कॉलोनी थाना, टीए कैंप, गोल्फ रोड होकर वापस पहुंचेंगे. 2 किलो मीटर के लिए 16 वर्ष के बालक व बालिका पोस्ट ऑफिस मोड़, टाऊन सप्लाई, क्लब रोड हो कर वापस जेएसए पहुंचेंगे. क्रॉस कंट्री का उद्घाटन प्रात: 07:30 बजे बिहार स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद के पूर्व डिप्टी स्पीकर मो सलीम परवेज तथा सीनियर डीएमई (डीजल) राजीव कुमार करेंगे.

Next Article

Exit mobile version