सदर अस्पताल : 3858 प्रसव में हुआ मात्र 28 सिजेरियन

सदर अस्पताल : 3858 प्रसव में हुआ मात्र 28 सिजेरियन कुल प्रसव का एक प्रतिशत भी नहीं हो पाया है सिजेरियन प्रसवसिजेरियन का मामला आते ही रोगी को कर दिया जाता है रेफर फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : प्रसव वार्ड प्रतिनिधि, मुंगेर सदर अस्पताल में प्रसव के लिए 24 घंटे की सुविधा देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:03 PM

सदर अस्पताल : 3858 प्रसव में हुआ मात्र 28 सिजेरियन कुल प्रसव का एक प्रतिशत भी नहीं हो पाया है सिजेरियन प्रसवसिजेरियन का मामला आते ही रोगी को कर दिया जाता है रेफर फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : प्रसव वार्ड प्रतिनिधि, मुंगेर सदर अस्पताल में प्रसव के लिए 24 घंटे की सुविधा देने के बावजूद भी गर्भवती महिलाओं को बेहतर सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहां सामान्य प्रसव के अलावे सिजेरियन प्रसव की भी व्यवस्था है. किंतु सिजेरियन का मामला देखते ही मरीजों को रेफर कर दिया जाता है. जबकि सिजेरियन प्रसव कराने वाले चिकित्सक की कमी नहीं है. हाल यह है कि चालू वित्तीय वर्ष में कुल प्रसव का एक प्रतिशत भी सिजेरियन प्रसव नहीं हो पाया है.8 महीने में मात्र 28 सिजेरियनचालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में सदर अस्पताल में अप्रैल से नवंबर तक कुल 3858 प्रसव हुए हैं. इसमें मात्र 28 महिलाओं का ही सिजेरियन प्रसव कराया गया है जो कुल प्रसव का 0.72 प्रतिशत है. अस्पताल के चिकित्सकों व पदाधिकारियों की उदासीनता को इस आंकड़े से बखूबी समझा जा सकता है. आठ महीने में अबतक एक प्रतिशत भी सिजेरियन प्रसव नहीं हो पाया है. जबकि निजी क्लिनिकों में प्रति माह सैकड़ों सिजेरियन प्रसव हो रहे हैं. चालू वित्तीय वर्ष में प्रसव के आंकड़ेमहीना सिजेरियन सामान्यअप्रैल 2 279मई 4 345जून 4 352जुलाई 5 566अगस्त 4 593सितंबर 4 591अक्टूबर 2 591नवंबर 3 513कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षकअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जो भी प्रसव सिजेरियन के लायक रहता है, उसे सिजेरियन करवाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version