संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा
संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे. प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं मंे भाग लेकर अपनी बुद्धि का परिचय दिया. प्रतियोगिता में 100, […]
संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे. प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं मंे भाग लेकर अपनी बुद्धि का परिचय दिया. प्रतियोगिता में 100, 200, 400 मीटर दौड़, लंबी-ऊंची कूद, कबड्डी, गीत-संगीत, चित्रकला व सामान्य ज्ञान पर आधारित सवाल पूछे गये. मुंगेर सदर प्रखंड प्रतिनिधि के अनुसार मध्य विद्यालय मनियारचक में जूनियर मीट 2016 तरंग का आयोजन किया गया. संकुल समन्वयक संजय कुमार चौधरी एवं महादेव रजक के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय महेशपुर एवं मनियारचक के बच्चों ने भाग लिया. इसमें 100 मीटर दौड़ में अमन कुमार व खुशी कुमारी, 400 मीटर दौड़ में रमेश कुमार व शबनम कुमारी तथा ऊंची कूद में निशांत कुमार व मुस्कान कुमारी ने बाजी मारी. जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में सुमन कुमार व सिंधु कुमारी, क्विज में रमेश व नीतू कुमारी तथा सुगम संगीत में केशव कुमार व अन्नु कुमारी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया.हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के मध्य विद्यालय रमनकाबाद में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतिस्पर्द्धाओं में शामिल लंबी कूद में मध्य विद्यालय भलुआकोल के अवधेश कुमार, ऊंची कूद में मध्य विद्यालय रमनकाबाद के गौरव कुमार, 100 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय समदा बिंदा टोला के सरोज कुमार, 200 मीटर दौड़ में समदा बिंद टोला के श्याम कुमार, 400 मीटर रीले दौड़ में मध्य विद्यालय भविकुरा प्रथम, चित्रकला में भलुआकोल के अमरदीप कुमार, क्विज में समदा बिंदटोला के रितिक कुमार प्रथम स्थान पर रहे. जबकि संगीत व कबड्डी में मध्य विद्यालय रमनकाबाद के ऋषभ कुमार प्रथम स्थान पर रहे. मौके पर संकुल समन्वक अमित मानकर, प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद सहित संकुल से जुड़े अनेक शिक्षक मौजूद थे. बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन डिबू मैदान पर किया गया. जिसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक नवल किशोर ने फीता काट कर किया. बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 के तहत आयोजित प्रतियोगिता में सौ माटर दौड़ में मध्य विद्यालय बरियारपुर के सौरभ कुमार, कन्या मध्य विद्यालय के प्रतीक्षा पल्लवी, 400 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय बरियारपुर के संतोष कुमार, कन्या मध्य विद्यालय की हेमलता कुमारी, 400 मीटर रीले दौड़ में मध्य विद्यालय काजीचक के बच्चे का चयन किया गया. वहीं लंबी कूद में मध्य विद्यालय रतनपुर के प्रदीप कुमार, कन्या मध्य विद्यालय के ललिता कुमारी, ऊंची कूद में कन्या मध्य विद्यालय रतनपुर के गुलशन कुमार व लूसी कुमारी, बॉलीबॉल में मध्य विद्यालय बरियारपुर के बच्चे का चयन किया गया. इस प्रतियोगिता के चयनित बच्चे बीआरसी स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे. साथ ही मध्य विद्यालय चिड़ैयाबाद के बच्चे खेलकूद प्रतियोगिता से वंचित रहे.