बजबजा रही नालियां, सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल

बजबजा रही नालियां, सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल पेज 3 का लीड फोटो संख्या : 15 फोटो कैप्सन : गंदगी के बीच सूअर व बच्चे प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम प्रशासन शहर में सफाई का लाख दावा कर ले लेकिन स्थिति पूरी तरह बदहाल है. निगम से महज 20-25 गज की दूरी पर नगर भवन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:03 PM

बजबजा रही नालियां, सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल पेज 3 का लीड फोटो संख्या : 15 फोटो कैप्सन : गंदगी के बीच सूअर व बच्चे प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम प्रशासन शहर में सफाई का लाख दावा कर ले लेकिन स्थिति पूरी तरह बदहाल है. निगम से महज 20-25 गज की दूरी पर नगर भवन की नालियां इस प्रकार बजबजा रही है कि लोगों को इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो रहा है. सांस रोक कर व नाक पर रुमाल रख कर लोग इधर से गुजरते हैं. लेकिन कुछ बच्चे गंदगी व सूअर के बीच रोटी की तलाश में जुटे हैं. मुंगेर शहर के मध्य स्थित टाउन हॉल शहर की शान है. नगर भवन के पूर्वी भाग में दीवार से लगे ही बड़ा नाला गुजरा है. जिसकी नियमित सफाई नहीं होती. बजबजाती नालियों का पानी सड़ कर इस प्रकार दुर्गंध दे रहा है कि लोग परेशान हैं. नाली के सामने पर बिहार ग्रामीण बैंक व पंजाब नेशनल बैंक का मुख्य शाखा स्थित है. जिसके ग्राहक व कर्मचारी इस बदहाल व्यवस्था से त्रस्त हैं. अलबत्ता यह कि यह नाला नगर निगम से महज 20 गज की दूरी पर स्थित है. अवैध स्टैंड के कारण नहीं हो रही सफाई मुंगेर शहर में मालवाहक वाहनों के लिए कोई निर्धारित स्टैंड है. फलत: नगर भवन का पूर्वी क्षेत्र मालवाहक वाहनों का अवैध स्टैंड बन गया है. यहां सड़क के किनारे सितारिया पेट्रोल पंप से लेकर वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल तक मालवाहक वाहनों को लगाकर रखा जाता है. जबकि नगर भवन के दीवार से सटे ही बड़ा नाला गुजरा है. किंतु जिस प्रकार मालवाहक वाहनों को रखा जाता उससे नालियों की सफाई नहीं हो पाती. फलत: बड़े नाले का पानी बजबजाता हुआ दुर्गंध दे रहा है. सूअरों का बना है बसेरा नगर भवन से सटा पूर्वी क्षेत्र गंदगी के कारण सूअरों का बसेरा बन गया है. आये दिन गंदगी के बीच जहां सूअर भोजन को तलाशते रहता है वहीं महादलित के बच्चे अपनी रोटी की तलाश में गंदगी व सूअर के बीच घूमता है. जिससे ऐसे बच्चे कई प्रकार की बीमारियों के शिकार हो रहे. गंदगी जनित बीमारियों के कारण ऐसे बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है. कहते हैं चैंबर सचिव नगर भवन मुख्य द्वार के समीप ही मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रभात कुमार का व्यावसायिक प्रतिष्ठान है. वह कहता है कि गंदगी के कारण इतनी दुर्गंध होती है कि रूम में बैठना मुश्किल हो जाता है. माह दो माह में जब कभी नालियों की सफाई होती है तो ब्लीचिंग तक नहीं डाला जाता. कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि नगर भवन के मुख्य द्वार से सटे नाले की नियमित सफाई करायी जायेगी और यहां से अवैध रूप से मालवाहक वाहन के भी स्टैंड को हटाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version