रेलकर्मी के घर में घुस कर जेवरात की लूट

बैरंग वापस लौटा डॉग स्क्वायड जमालपुर : इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में आम तो आम, खास भी सुरक्षित नहीं बचा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि थाना से लगभग डेढ़-दो सौ मीटर के दायरे में ही घर में घुस कर लूट की घटना को अंजाम देने में भी संकोच नहीं करते. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:30 AM
बैरंग वापस लौटा डॉग स्क्वायड
जमालपुर : इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में आम तो आम, खास भी सुरक्षित नहीं बचा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि थाना से लगभग डेढ़-दो सौ मीटर के दायरे में ही घर में घुस कर लूट की घटना को अंजाम देने में भी संकोच नहीं करते.
गुरुवार की रात्रि भी बेखौफ अपराधियों ने ऐसे ही एक मामले में डीडी तुलसी रोड के मुंगरौड़ा चौक के पास एक रेलकर्मी के घर घुस कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. अपराधियों ने लगभग एक लाख स्वर्ण आभूषण की लूट कर ली. घटना स्थल पर एक गमछा, एक शॉल, लोहे की खंती, हवाई चप्पल तथा जूता व मोजा बरामद किया गया है.
प्राप्त समाचार के अनुसार रेलकर्मी अमरेंद्र प्रसाद के घर अपराधियों ने रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे प्रवेश किया.इस बीच उसकी लगभग 85 वर्षीया बीमार मां धनेश्वरी देवी के कमरे में जाकर उसके गले का चेन छीन लिया. अपराधियों ने वृद्धा के कान से भी बाली तथा हाथ का कंगन छीनने का प्रयास किया जिसके कारण उसके कान लहूलुहान हो गया. वृद्धा की चीख को सुन कर उससे भेंट करने पहुंची उसकी पुत्री पुष्पा साहा तथा दामाद गुलाब प्रसाद साह पास के कमरे से दौड़ कर बाहर निकले. अपराधियों ने पुष्पा के गले से भी मंगलसूत्र झपट लिया. परंतु शोर होते ही आंगन होते चहारदीवारी फांद कर भाग खड़ा हुआ.
उल्लेखनीय है कि पुष्पा की पुत्री नीलिमा 2008 बैच की आइएएस है जो चंडीगढ़ में पोस्टेड है. उसके दामाद के बारे में भी बताया गया कि वे भी आइएएस हैं. दोनों अधिकारियों द्वारा घटना की तत्काल सूचना मुंगेर के वरीय अधिकारियों को दी गई. इस संबंध में इस्ट कॉलोनी में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version